Tata Motors दिसबंर 2020 डिस्काउंट – Tiago, Tigor, Nexon, Harrier, Altroz

tata cars

यहाँ साल के अंत में टाटा मोटर्स की ओर से टाटा कारों की खरीद पर मिल रहे ऑफर व छूट के बारे में बताया जा रहा है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में बंद के बाद से काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है। टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में भी खासकर साल के अंत तक अपनी यह रफ्तार बनाए रखना चाहती है। इसलिए कंपनी अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में शामिल कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।

हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह छूट केवल 31 दिसम्बर 2020 तक केवल स्टॉक उपलब्ध होने तक लागू रहेगी। इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की खरीद पर नकद छूट नहीं दे रही है। आइए जानते हैं दिसंबर 2020 में टाटा की किस कार की खरीद पर कितनी छूट मिल रही हैः

टाटा टियागो (Tata Tiago)

टाटा टियागो निर्माता से सबसे सस्ती या प्रवेश स्तर की हैचबैक है। इसका मुकाबला सेगमेंट की मारुति एस-प्रेसो, सेलेरियो, रेनो क्विड जैसी कारों से है। टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में टियागो हैचबैक के फेसलिफ्ट एडिशन को बीएस6 के रूप में लॉन्च किया था। टाटा वर्तमान में इस कार की खरीद पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 3,000 रूपए के कॉर्पोरेट बोनस की पेशकश कर रही है।

टाटा टिगोर (Tata Tigor)

टिगोर की भी टियागो जैसी ही कहानी है। यह एक सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है जो कि सेगमेंट में मारुति डिजायर, होंडा अमेज़, हुंडई औरा जैसी जैसी कारों के मुकाबले है। टियागो की तरह टिगोर को भी इस साल की शुरुआत में अपडेट मिला था। टाटा इस कॉम्पैक्ट सेडान की खरीद पर 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए के कॉर्पोरेट बोनस की पेशकश कर रही है।

tata altroz 2

टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz)

भारत में सबसे सुरक्षित हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ ​​को इस वर्ष की शुरुआत में हमारे बाजार में पेश किया गया था, और कंपनी वर्तमान में बहुत जल्द एक नया टर्बो-पेट्रोल संस्करण जोड़ने की योजना बना रही है। अफसोस की बात है कि अल्ट्रोज़ पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इस कार पर आप कॉर्पोरेट बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

Tata Motors December 2020 Discounts
Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discounts
Tata Tiago Rs. 15,000 Rs. 10,000 + Rs. 3,000
Tata Tigor Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
Tata Altroz Petrol Rs. 3,500 (Corporate Only)
Tata Altroz Diesel Rs. 10,000 (Corporate Only)
Tata Nexon (petrol) Rs. 3,000 (Corporate Only)
Tata Nexon (diesel) Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Tata Harrier (XZ+, XZA+, and Dark Edition) Rs. 40,000 + Rs. 5,000
Tata Harrier (all other trims) Rs. 25,000 Rs. 40,000 + Rs. 5,000

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली टाटा नेक्सन देश की पहली कार है और भारत में इसका मुकाबला मारूति ब्रेजा (Maruti Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) जैसी कारों से है। नवंबर 2020 में टाटा नेक्सन की बिक्री का आंकड़ा 6,000 यूनिट को पार कर गया था।

टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में टियागो और टिगोर के साथ अपडेटेड बीएस6 नेक्सन को भी लॉन्च किया था। नेक्सन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है और नेक्सन डीजल को फिलहाल 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए के कॉर्पोरेट बोनस के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस मिलेगा।

Tata Harrier XT+ Sunroof-4

टाटा हैरियर (Tata Harrier)

हैरियर फिलहाल टाटा मोटर्स की प्रमुख एसयूवी है। टाटा हैरियर पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और अन्य फीचर्स के साथ उपलब्ध है। टाटा ने बाजार में हैरियर SUV का डार्क एडिशन और CAMO एडिशन को भी पेश किया है। हैरियर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर से है।

हैरियर 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। वर्तमान में इस एसयूवी पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का  कॉर्पोरेट बोनस पेश किया जा रहा है, जबकि CAMO, डार्क एडिशन, XZ + और XZA + वैरिएंट केवल 40,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है।