टाटा मोटर्स भारत में अल्ट्रोज़ और पंच ईवी को अगले साल कर सकती है लॉन्च

tata punch electric rendering

टाटा मोटर्स अगले कुछ सालों में भारत में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है और हाल ही में कंपनी ने टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक को लॉन्च किया है

टाटा मोटर्स वर्तमान में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बिक्री का नेतृत्व कर रही है और कंपनी नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी जैसे व्यावहारिक और किफायती इलेक्ट्रिक कारें प्रदान करती है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक को भी लॉन्च कर दिया है और यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत 8.49 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 11.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) जाती है।

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक द्वारा संचालित है और यह 315 किमी की तक रेंज देने में सक्षम है। उम्मीद है कि टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अल्ट्रोज ईवी और पंच ईवी को भी लॉन्च कर सकती है। बता दें कि अल्ट्रोज़ ईवी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था और इसके साथ खरीददारों के लिए एक पावरफुल और सुविधा संपन्न पैकेज को पेश करने का वादा किया गया था।

नई रिपोर्टों पर अगर विश्वास किया जाए, तो नई टाटा अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक अपने पावरट्रेन नेक्सन ईवी प्राइम के साथ साझा करेगी और इसमें एक बार चार्ज करने लगभग 300 किमी की वास्तविक रेंज होगी। इसी तरह इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग सहित कई चार्जिंग विकल्प मिलेंगे।

tata altroz evहालाँकि कार में कुछ बदलावों के बाद भी मूल स्टाइल समान रहने की उम्मीद है, इस तरह यह ईवी थोड़ा अलग दिखेगी। इसे इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए एक्सटीरियर में ब्लू कलर एक्सेंट और केबिन में भी ब्लू एक्सेंट मिलेगा, जबकि सुविधाओं की सूची भी रेग्यूलर वर्जन के समान होगी।

वहीं उम्मीद है कि नई टियागो इलेक्ट्रिक और अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक के लॉन्च के बाद कंपनी भारत में नई पंच ईवी को भी लॉन्च करेगी। नई पंच इलेक्ट्रिक को कंपनी के पोर्टफोलियो में टियागो ईवी के ऊपर रखा जाएगा और इसमें उसी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो टिगोर ईवी को पावर देता है।

tata punch-34बता दें कि टिगोर में सिंगल-मोटर सेटअप मिलता है, जो 75 एचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इसे 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिला है, जिसमें एक बार चार्ज करने पर 306 किमी की रेंज मिलती है। अल्ट्रोज़ ईवी की तरह ही पंच ईवी में भी कुछ एक्सटीरियर बदलाव मिलेंगे, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग करने में मदद करेंगें।