भारत में खूब बिक रही हैं टाटा की कारें, जानें मई 2023 में कितनी पहुंची वेटिंग

tata punch-36
Pic Source: Dileep Lakshminarayana

मई 2023 में हैरियर और सफारी के रेड डार्क वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 10-12 हफ्ते की वेटिंग है, जबकि टाटा टिगोर पर 2 से 4 हफ्ते की वेटिंग है

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी दमदार कारों की एक लंबी रेंज के लिए जानी जाती है और देश में इनकी काफी डिमांड भी है। इस वक्त यह कंपनी टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, पंच, नेक्सन, हैरियर, सफारी, नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी सहित डीजल-पेट्रोल और सीएनजी मॉडलों की एक लंबी सीरीज की बिक्री करती है। इन्हें देश में बड़े पैमाने पर पसंद किया जा रहा है।

यही वजह है कि ग्राहकों को डिलीवरी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। मई 2023 में टाटा कारों पर वेटिंग की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के लिए 3 से 4 हफ्ते तक इंतजार करना होगा, जबकि इसके डीसीए वेरिएंट के लिए आपको 5 से 7 हफ्ते तक का इंतज़ार करना होगा। वहीं हैरियर और सफारी के डीजल वेरिएंट की डिलीवरी आपको 3 से 4 हफ्ते में मिलेगी।

हालाँकि हैरियर और सफारी के रेड डार्क वेरिएंट के लिए आपको सबसे ज्यादा 10 से 14 हफ्ते तक का इंतजार करना होगा। टाटा मोटर्स के पास नेक्सन भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और यह एक विस्तृत रेंज में उपलब्ध है। कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी समय से भारत में एसयूवी बिक्री चार्ट में अग्रणी रही है और इसकी उच्च मांग के कारण, चुनिंदा वेरिएंट के लिए इसकी प्रतीक्षा अवधि 14 सप्ताह तक है।

tata nexon-20

टाटा मॉडल वेटिंग पीरियड
1. टाटा अल्ट्रोज 7 हफ्ते तक
2. टाटा हैरियर और सफारी 12 हफ्ते तक
3. टाटा पंच 12 हफ्ते तक
4. टाटा नेक्सन 14 हफ्ते तक
5. टाटा टियागो 12 हफ्ते तक
6. टाटा टिगोर 4 हफ्ते तक

नेक्सन के डीजल एएमटी वेरिएंट पर 6 से 10 हफ्ते तक की वेटिंग है, जबकि इसके पेट्रोल एएमटी पर 10 से 14 हफ्ते तक की वेटिंग है। नेक्सन के पेट्रोल-डीजल के एमटी वेरिएंट पर 3 से 6 हफ्ते तक की वेटिंग है। मई 2023 में टाटा नेक्सन ईवी के लिए आपको 4 से 6 हफ्ते तक का इंतजार करना होगा। वहीं टाटा पंच के प्योर एमटी वेरिएंट पर 10 से 12 हफ्ते तक की वेटिंग है, जबकि अन्य वेरिएंट की डिलीवरी आपको 5 से 10 सप्ताह के बीच में मिलेगी।

आपको टियागो एक्सई एमटी सीएनजी वेरिएंट के लिए 10 से 12 हफ्ते तक का इंतजार करना होगा, जबकि अन्य पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट के लिए 3 से 5 हफ्ते तक की वेटिंग है। इसी प्रकार टियागो ईवी के LR वेरिएंट पर 4 से 6 हफ्ते तक की वेटिंग है, जबकि एमआर वेरिएंट के लिए 4 से 8 हफ्ते तक इंतजार करना होगा। हालाँकि टाटा टिगोर सेडान के लिए ग्राहकों को सबसे कम इंतजार करना होगा, क्योंकि इसकी डिलीवरी आपको केवल 2 से 4 सप्ताह के अंदर मिल जाएगी।

tata safari red dark edition-2

बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है, जो एक मई से प्रभावी है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टाटा वर्तमान में नेक्सन, हैरियर और सफारी के फेसलिफ़्टेड अवतारों पर काम कर रही है। अत्यधिक अपडेटेड नेक्सन के अगस्त 2023 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। संशोधित हैरियर और सफारी के इस साल के अंत से पहले बाजार में आने की संभावना है। टाटा Altroz सीएनजी इसी महीने लॉन्च होगी और इसकी बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी हैं।