जून 2020 में Tata Motors की बिक्री के आंकड़े

Tata Tiago tigor Scheme

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले साल जून 2019 में 13,435 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि इस साल जून में केवल 11,419 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि 14 प्रतिशत की गिरावट है

अगर हम अप्रैल और मई 2020 से जून 2020 में हुई बिक्री की तुलना में करें यह काफी जबरदस्त रही है, हालांकि पिछले साल की तुलना में जून 2020 में 48 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, लेकिन मई-अप्रैल की बिक्री से तुलना करने पर यह काफी बेहतर लगती है। जून 2019 में जहां 2,26,163 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल कुल मिलाकर 1,16,683 यूनिट की बिक्री हुई।

जून 2020 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री भी बेहतर रही और कंपनी ने कुल मिलाकर लगभग 11,419 यूनिट की बिक्री की। हालांकि पिछले साल जून 2019 में यह आंकड़ा 13,351 यूनिट्स का था, इस महीने इन आंकड़ों में 14 प्रतिशत की गिरावट रही, लेकिन चीन के साथ चल रहे मौजूदा तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘लोकल फॉर वोकल’ कैम्पैन रंग लाता दिख रहा है।

जून 2020 में टाटा मोटर्स की बिक्री मारूति सुजुकी के 51,274 यूनिट और हुंडई इंडिय़ा के 21,320 यूनिट के बाद तीसरे स्थान पर रही। कंपनी ने जून में टाटा टियागो (Tata Tiago) की 4069 यूनिट, टाटा टिगोर (Tata Tigor) की 553 यूनिट, टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की  3104 यूनिट, टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की 3040 यूनिट और टाटा हैरियर (Tata Harrier) की 653 यूनिट बेची।

Tata Nexon

Model June 2020 Sales June 2019 Sales
Tata Tiago (-27%) 4,069 5,537
Tata Altroz 3,104
Tata Nexon (-27%) 3,040 4,170
Tata Harrier (-46%) 653 1216
Tata Tigor (-62%) 553 1,438

वोकल फॉर लोकल अभियान भारतीयों को स्थानीय रूप से प्रोड्यूज किए गए प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रेरित कर रही है, जिसे आगे बढ़ाने का कार्य टाटा मोटर्स भी कर रही है। टाटा मोटर्स अपनी टियागो (Tiago) को इस कैम्पैन के साथ प्रचारित कर रही है और ब्रांड की यह रणनीति कारगर होती दिखी। इस तरह टाटा घरेलू निर्माता महिन्द्रा (Mahindra) को ओवरटेक करने में कामयाब रही जो कि 8,075 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर है। यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि पिछले साल जून 2020 में महिन्द्रा की बिक्री 18,826 यूनिट थी, जबकि टाटा की बिक्री 13,351 यूनिट थी।

यहां यह भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि टाटा ग्रूप (Tata Group) ने मौजूदा हेल्थ क्राइसिस से निपटने के लिए सरकार को किसी अन्य निर्माता की तुलना में सबसे ज्यादा अमाउंट डोनेट किया है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भारतीय मोटर वाहन उद्योग की बिक्री में और भी सुधार होगा और फेस्टिव सीजन में बिक्री काफी प्रभावी रहेगी।

Tata Nexon

बता दें कि इस साल की शुरूआत में टाटा मोटर्स ने अपनी आल न्यू टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) और टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), टियागो (Tiago) फेसलिफ्ट, टिगोर (Tigor) फेसलिफ्ट, नेक्सन (Nexon) फेसलिफ्ट और टाटा हैरियर (Tata Harrier) के फेसलिफ्ट को मार्केट में उतारा था। टाटा ने इन सभी कारों को ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर नए सिरे से अपडेट किया है और कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं।

टाटा मोटर्स इस साल टाटा हैरियर पर बेस्ड तीन रो वाली एसयूवी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को लॉन्च करेगी, जबकि HBX कांसेप्ट पर बेस्ड माइक्रो एसयूवी भी पाइपलाइन में है। यह कार नेक्सन के नीचे होगी और ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड दूसरा प्रोडक्ट होगा। यह कार 1.2-लीटर वाले रेवोट्रॉन बीएस6 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगी, जो या तो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMM ट्रांसमिशन के साथ होगी।