अगस्त 2020 में Tata Motors की बिक्री के आंकड़े – Tiago, Nexon से Altroz तक

tata nexon

टाटा मोटर्स की वर्तमान लाइन-अप में इस वक्त केवल 5 प्रोडक्ट हैं, जबकि कई अन्य वाहनों को आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा

घरेलू निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस वक्त बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और बाजार में इसकी हिस्सेदारी बढ़ी है। अगस्त 2020 में टाटा मोटर्स की बिक्री पिछले साल अगस्त 2019 के मुकाबले 154 फीसदी बढ़ गई है। कंपनी ने अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 18,583 यूनिट बेचने में सफल हुई है और टॉप 10 की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है।

इस तरह टाटा मोटर्स को बाजार में कुल मिलाकर 7.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी प्राप्त हुई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने के के मुकाबले दोगुना है। बता दें कि अगस्त 2019 में टाटा मोटर्स ने 7,316 यूनिट की बिक्री की थी। अभी कंपनी तीन नए प्रोडक्ट पर कार्य कर रही है।

अगस्त 2020 में कंपनी के पोर्टपोलियो में शामिल टाटा टियागो (Tata Tiago), टाटा टिगोर (Tata Tigor), टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) ने चार अंकों में बिक्री की है, जिसमें टाटा टियागो हैचबैक ने अगस्त 2020 में 5,743 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में सबसे टॉप पर रही।

tata Tiago

लिस्ट में टाटा नेक्सन ने 5,179 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान बनाने में कामयाब रही, जबकि पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 2,275 यूनिट का था, जो कि इस साल 2,904 यूनिट ज्यादा है। टाटा ने साल की शुरूआत में अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ को लॉन्च किया था और अब तक यह कार कंपनी के लिए अपने सेगमेंट में सफल बनकर उभरी है। टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अल्ट्रोज़ की 4,951 यूनिट की बिक्री की है।

इसका अर्थ है कि यह कार निर्माता की लाइन-अप में तीसरे स्थान पर रही। इस साल की शुरूआत में टाटा हैरियर को बीएस6 अपग्रेड के साथ फेसलिफ्ट प्राप्त हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप इसे 30 पीएस की ज्यादा पावर प्राप्त हुई थी और अपने कॉम्पिटेटर की तुलना में कई नई सुविधाओ को प्राप्त किया था। इस एसयूवी के अपडेट स्वरूप से वास्तव में कंपनी को फायदा हुआ है और अगस्त में हैरियर की 1,694 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल केवल 635 यूनिट थी।

Tata Harrier2

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अपनी सब-4-मीटर सेडान टाटा टिगोर की 1,016 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल अगस्त की तुलना में 183 यूनिट ज्यादा है। पिछले साल कंपनी ने कुल मिलाकर इस सेडान 833 यूनिट बेची थी। इस तरह देखा जाए तो टाटा मोटर्स की बिक्री काफी अच्छी रही है और सभी कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज करने में कामयाब हुई है। आने वाले महीनो में टाटा मोटर्स टाटा gravitas और टाटा HBX को भी लॉन्च करेगा।