टाटा मोटर्स और एमजी भारत में लॉन्च करेंगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें

tata punch electric rendering

भारत में टाटा मोटर्स और एमजी किफायती इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं और इनकी कीमत 10 लाख रूपए से कम होगी

भारत में धीरे-धीरे ही सही लेकिन इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बड़ा हो रहा है और साल 2020 से ही कई रणनीतिक प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत देश में कई नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो चुकी हैं। हालाँकि यह कवायद यहीं खत्म नहीं होने वाली है, क्योंकि भविष्य में ईवी को लेकर बन रही संभावनाओं को देखते हुए देश में कई नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

हाल ही सामने आई एक खबर की मानें तो एमजी मोटर्स और टाटा मोटर्स भारतीय बाजार के लिए किफायती इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर काम कर रही हैं। इस तरह की ये कंपनियां 10 लाख रुपये या उससे कम की रेंज में इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने का लक्ष्य लेकर रही हैं। एमजी मोटर एक किफायती ईवी का निर्माण शुरू करने के लिए फंडिंग विकल्पों की तलाश कर रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों वाहन निर्माता कंपनियां किफायती कीमत पर हैचबैक इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश करेंगे, जिन्हें किफायती कारों को खरीदने की चाह रखने वाले भारतीय कार खरीददारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा और ये संबंधित ब्रांड की बिक्री में भी अपना योगदान देंगी।tata altroz ev-2वर्तमान में टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की लीडर है और वर्तमान में इसके पास टाटा टिगोर ईवी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन है। हालाँकि इसकी शुरूआती कीमत अभी भी 12.24 लाख रुपए है, जो टॉप वेरिएंट में 13.39 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.54 लाख रूपए से लेकर 17.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इसलिए यह कहना एकदम सुरक्षित है कि टाटा भारत में और भी ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक कारें पेश कर सकती है। टाटा के इस वाहन को ‘चैलेंजर सीरीज’ का कोडनेम दिया गया है और यह भी संभव है कि यह टियागो या टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन हो। यहाँ पंच ईवी होने की संभावना अधिक है क्योंकि इसे ALFA प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया गया है, जिसे इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में संशोधित किया जा सकता है।MG cs urban concept-3वहीं एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कार भी 10 लाख रुपए की रेंज में हो सकती है, क्योंकि कंपनी वर्तमान में भारत में एमजी जेडएस ईवी की बिक्री करती है, जिसकी कीमत 21.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जो निश्चित तौर पर ज्यादा है। आगामी एमजी इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत के लिए तैयार किए गए वैश्विक प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। यह नई कार कंपनी की वॉल्यूम ईवी कार होगी और प्रोडक्शन लिंक्ड (पीएलआई) योजना के लिए सरकार के दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए इसे भारी स्थानीयकृत किया जा सकता है।