मार्च 2022 में टाटा मोटर्स ने फिर बनाया नया कीर्तिमान, बेचीं 42,000 से अधिक कारें

tata-nexon-4

टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 में कुल मिलाकर 42,295 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 29,655 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 43 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने एक बार फिर से अपना ही रिकार्ड तोड़कर अब तक की सबसे ज्यादा यूनिट की बिक्री की है। दरअसल टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 में कुल मिलाकर 42,295 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 29,655 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 43 फीसदी की वृद्धि है।

इतना ही नहीं कंपनी ने फरवरी 2022 में भी कुल मिलाकर 39,980 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 6 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह घरेलू निर्माता ने महिंद्रा, किआ, टोयोटा, रेनो, होंडा, स्कोडा, एमजी जैसी कंपनियों पर अपना दबदबा बरकरार रखा है।

इसके अलावा हुंडई इंडिया के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। मार्च 2022 में हुंडई ने कुल 44,600 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह टाटा मोटर्स हुंडई से केवल 2,305 यूनिट ही पीछे ही रही है। अपनी इस बिक्री के साथ टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी 13.2 फीसदी तक बढ़ गई है, जबकि मार्च 2021 में यह केवल 9.3 फीसदी थी।TATA SUV PORTFOLIO

इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022 में कुल मिलाकर 3,70,372 यूनिट की बिक्री की है, जो वित्त वर्ष 2021 के मुकाबले 67 फीसदी की भारी वृद्धि है। वहीं कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कुल 1,23,051 यूनिट की बिक्री की है, जो वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के मुकाबले 47 फीसदी की वृद्धि है।

मार्च 2022 में टाटा की बेची गई कुल 42,293 कारों में 29,559 एसयूवी रही, जबकि अब तक की सबसे ज्यादा 3,357 यूनिट इलेक्ट्रिक कारें बेची गई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 353 फीसदी की वृद्धि के साथ कुल 19,106 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचा है, जबकि वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कुल 9,095 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है, जो वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में मुकाबले 432 फीसदी की वृद्धि है।

Tata Altroz DCA

ब्रांड ने अपनी नेक्सन, अल्ट्रोज़, पंच और टियागो जैसे दमदार उत्पादों के साथ उद्योग को लगातार आगे बढ़ाया है। कंपनी ने पंच माइक्रो एसयूवी के साथ पिछले साल के फेस्टिव सीजन में बाजार में शुरुआत की थी और इसे खरीददारों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वर्तमान में यह अपने बड़े भाई नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ब्रांड की शीर्ष-विक्रेताओं में से एक है।

2021 में टाटा ने अपडेटेड टिगोर ईवी को भी पेश किया था, जबकि नेक्सन ईवी वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक यात्री कार है। कंपनी आने वाले हफ्तों में नेक्सन ईवी के अपडेट वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसमें एक नए बैटरी पैक के साथ 400 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स नेक्सन पर आधारित एक मिड-साइज कूप एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसके डीजल-पेट्रोल वर्जन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन तैगुन, एमजी एस्टर और निसान किक्स से होगा। हालाँकि कंपनी इस कार के डीजल-पेट्रोल वर्जन के पहले इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेगी, जो 2023 में पेश हो सकती है।