जनवरी 2021 की बिक्री में टाटा की बिक्री के आंकड़े – Tiago, Tigor, Nexon, Harrier, Altroz

Tata Nexon

जनवरी 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री में सालाना आधार पर 94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें टाटा नेक्सन और अल्ट्रोज़ की बिक्री ने सबको प्रभावित किया है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए जनवरी 2021 का महीना कैलेंडर वर्ष 2020 की तरह ही शानदार रहा और कंपनी ने अपनी बिक्री में 94 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2021 में 26,980 यूनिट की बिक्री की है जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 13,893 यूनिट का था, इस तरह सालाना आधार पर यह 94 फीसदी की वृद्धि है

कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कॉम्पैक्ट एसयूवी और टाटा अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक ने अपनी दमदार बिक्री के दम पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हुई है और इनके दम पर टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी और हुंडई के बाद तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनकर उभरी है।

वहीं टाटा नेक्सन की बात की जाए तो जनवरी 2021 में इस पाँच सीटर एसयूवी की 8,225 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि सालाना आधार (3,382 यूनिट जनवरी 2020) पर 143 प्रतिशत और मासिक आधार पर 20 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इसी तरह टाटा अल्ट्रोज़ की शुरूआत भी काफी शानदार रही और इस प्रीमियम हैचबैक की जनवरी में 7,378 यूनिट की बिक्री हुई।

tata altroz-4

Tata Cars (YoY) January 2021 Sales January 2020 Sales
1. Tata Nexon (143%) 8,225 3,382
2. Tata Altroz (64%) 7,378 4,505
3. Tata Tiago (60%) 6,909 4,313
4.Tata Harrier (240%) 2,443 719
5. Tata Tigor (127%) 2,025 891
Total (94%) 26,980 13,893

इसके मुकाबले जनवरी 2020 में अल्ट्रोज (Tata Altroz) की 4,505 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 64 प्रतिशत की वृद्धि है। लिस्ट में टाटा टियागो (Tata Tiago) की बिक्री में 60 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई और इसकी जनवरी 2021 में 6,909 यूनिट बेची गई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,313 यूनिट का था।

टाटा मोटर्स की प्रीमियम 5-सीटर एसयूवी टाटा हैरियर की बिक्री में भी 240 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। हैरियर की जनवरी 2021 में जहाँ 2,443 यूनिट बेची गई, वहीं जनवरी 2020 में यह आंकड़ा केवल 719 यूनिट का था। टाटा टिगोर सेडान की भी बिक्री में भी 127 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है और इसकी 2,025 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल केवल 891 यूनिट थी।

Tata Harrier XT+ Sunroof-4

बता दें कि टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई एसयूवी टाटा सफारी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जो कि देश में 22 फरवरी को लॉन्च होगी। इस तीन पंक्ति वाली कार को 30,000 रूपए की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है, जबकि इस साल के मध्य तक मिनी एसयूवी टाटा हॉर्नबिल भी लॉन्च हो सकती है, जो कि कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद कर सकती है।