चिकित्सा सेवाओं के लिए Tata Magic Express Ambulance से हटा पर्दा

Tata Magic Express Ambulance

टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस मूलरूप से 800 सीसी TCIC इंजन द्वारा संचालित है जो 44 हॉर्सपावर और 110 एनएम का टार्क उत्पन करता है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज भारत में टाटा मैजिक एक्सप्रेस (Tata Magic Express) एम्बुलेंस के शुरुआत की घोषणा कर दी है। टाटा ने इस वाहन को खासतौर पर चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए डिज़ाइन किया है। कंपनी ने यह गाड़ी एक ऐसे वक्त में पेश की है, जब पूरा भारत हेल्थ क्राइसिस की समस्या से जूझ रहा है।

बता दें कि इस घरेलू निर्माता के पास कॉमर्शियल व्हीकल स्पेस की एक बड़ी रेंज है और कंपनी रेग्यूलर रूप से अपने नए वाहनों को लॉन्च करने का कार्य कर रही है। टाटा ने कहा है कि मैजिक एक्सप्रेस का डिजाइन कॉम्पैक्ट होने के कारण ट्रैफ़िक से निपटने में मदद करेगा। यह आपातकालीन सुविधाओं की दिशा में ट्रांसपोटशन के साथ आने वाली समस्याओं के निदान में महती योगदान देगा।

टाटा मैजिक एक्सप्रेस AIS 125 नियमों का अनुपालन करता है और यह बुनियादी जीवन समर्थन और मल्टी-स्ट्रेचर 410/29 एम्बुलेंस जैसी विभिन्न स्वास्थ्य आवश्यकताओं की सेवा के लिए टाटा विंगर एम्बुलेंस के समानांतर खड़ा होता है और कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल गतिशीलता समाधान प्रदान करता है।

Tata Magic Express Ambulance

टाटा मोटर्स के SCV एंड पु, प्रोडक्ट लाइन के उपाध्यक्ष विनय पाठक ने कहा कि मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस की शुरुआत के साथ, टाटा मोटर्स सबसे अच्छी हेल्थकेयर गतिशीलता समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करता है और कंपनी चिकित्सा बिरादरी के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास कई ऐसे वाहन है जो एम्बुलेंस परिवहन की आवश्यकता को पूरा करता है।

मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस में ऑटो-लोडिंग स्ट्रेचर जैसे आवश्यक उपकरण, मरीजों के लिए एक चिकित्सा कैबिनेट, आपातकाल के मामले में ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रावधान, डॉक्टर की सीट के साथ आग बुझाने के उपकरण शामिल हैं। गाड़ी में मरीज की जरूरतों के भी कई सामान हैं। इसमें AIS 125 प्रमाणित रेट्रो-रिफ्लेक्टिव डिकल्स और सायरन के साथ एक बीकन लाइट है।

पावर देने के लिए मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस को 800 सीसी TCIC इंजन मिला है, जो कि 44 एचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। मैजिक आर्किटेक्चर के आधार पर बनाई गई नई टाटा मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस को 2-वर्ष/72,000 किमी की वारंटी के साथ भी पेश किया जा रहा है।