मौजूदा कारों पर टाटा खेल रही है बड़ा दांव – ब्रेज़ा और हेक्टर के मुकाबले ला रही है 3 अपडेटेड कारें

2023-tata-harrier-facelift-7.jpg

टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में अपनी 3 नई कारों को पेश करने जा रही है, जिनमें हैरियर फेसलिफ्ट, सफारी फेसलिफ्ट और पंच सीएनजी शामिल हैं

भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को अपडेट करने की योजना बना रही है और आने वाली महीनों में कंपनी अपने कई मॉडल्स के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने वाली है। कंपनी त्यौहारी सीजन से पहले अपने इन नए मॉडलों को भारतीय बाजार में उतार सकती है। आइए इस साल टाटा द्वारा पेश किए जाने वाली इन एसयूवी पर नजर डाल लेते हैं।

1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

कंपनी नेक्सन फेसलिफ्ट के अपडेटेड वर्जन को साल के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। टाटा इसको नए डिजाइन, एडवांस फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश करने की योजना बना रही है और इसका डिज़ाइन कर्व एसयूवी से प्रेरित होगा। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) के साथ आने वाली देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। इसे पहले की तरह ही, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।

2. टाटा पंच सीएनजी

साल की शुरुआत में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्सपो में कंपनी ने टाटा पंच सीएनजी को सार्वजनिक रूप से दिखाया था। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2-लीटर बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी ने 30 लीटर के दो सीएनजी सिलेंडर लगाने के बावजूद भी इसके बूट स्पेस के साथ कोई समझौता नहीं किया है। इसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल ही में इसके साथ पेश की गई अल्ट्रोज सीएनजी के लिए बुकिंग शुरु कर दी हैं और इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा।

3. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

नई नेक्सन के साथ टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी के फेसलिफ़्टेड वर्जन पर भी काम कर रही है। इन मिड-साइज एसयूवी को संशोधित इंटीरियर के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर डिज़ाइन दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इन्हें एडवांस फीचर्स भी दिए जाएंगे। इंजन की बात करें तो नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को मौजूदा 2.0-लीटर डीजल मिलता रहेगा, वहीं इन गाड़ियों में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की भी संभावना है।