भारत में टाटा Hornbill (HBX) मई 2021 में होगी लॉन्च

tata HBX

एक दस्तावेज़ के अनुसार, टाटा हॉर्नबिल मई 2021 में बिक्री पर जाएगी और यह नेक्सन के नीचे होगी और यह ब्रांड की ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर आधारित सबसे छोटी एसयूवी होगी

फरवरी 2020 ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स (Tata Motors ) ने टाटा एचबीएक्स/हॉर्नबिल (Tata HBX/Hornbill) कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया था। अपने प्रोडक्शन फार्म में यह माइक्रो एसयूवी ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाला दूसरा टाटा मॉडल बन जाएगा। इसके पहले कंपनी ने इस साल की शुरूआत में अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को पेश किया था।

हाल ही में लीक हुए एक दस्तावेज़ की मानें तो माइक्रो एसयूवी हॉर्नबिल (Tata Hornbill) को मई 2021 में लॉन्च किया जा सकता है और इसके प्रोडक्शन मॉडल को टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) हॉर्नबिल को भारत में कई बार ट्रायल-प्रोडक्शन फॉर्म में देखा जा चुका है और इसका डिज़ाइन एचबीएक्स कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता है।

फ्रंट फेसिया में टाटा की बैज देखी जा सकती है और एक हॉरिजेंटल स्लेटेड ब्लैक ग्रिल शामिल है। कार में आधुनिक स्टाइल वाला हेडलैम्प क्लस्टर का भी दावा किया गया है, जबकि एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स की जोड़ी ऊपर स्थित है। हैलोजन हेडलैम्प्स को कॉम्पैक्ट पैकेज में डुअल-टोन फ्रंट बंपर पर देखा जा सकता है।

Tata HBX interior

 

बम्पर के निचले हिस्से में चौड़े एयर इनलेट्स हैं और विंग मिरर ए-पिलर्स पर लगे हैं। विंडशील्ड पर काफी हद तक नज़र रखी गई है, लेकिन पिलर लंबे हैं और यह बेहतर केबिन की अनुमति दे सकता है। कार के अन्य स्टाइल हाइलाइट्स में व्हील आर्च क्लैडिंग पर ब्लैक प्लास्टिक, टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल-टोन अलॉय व्हील, रियर डोर हैंडल, ब्लैक-बी-पिलर, रैपअराउंड एलईडी टेल लैम्प्स, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप देखे जा सकते हैं।

इंटीरियर में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो कि अल्ट्रोज़ के साथ साझा करने की ज्यादा संभावना होगी। कार बी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स आदि से लैस की जाएगी। भारत में Tata Hornbill का मुकाबला मारूति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso), महिन्द्रा केयूवी एनएक्सटी (Mahindra KUV NXT) और आगामी हुंडई एएक्स1 (Hyundai AX1) जैसी कारों से होगा।

Tata HBX/Hornbill

पावर की बात करें तो इसे 1.2-लीटर रेवोट्रॉन थ्री-सिलेंडर पेट्रोल मिलने जा रहा है, जो कि टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ में भी इस्तेमाल किया गया है। यह यूनिट 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जा सकता है। इसे अलावा टाटा ग्रेविटास का उत्पादन भी जनवरी 2021 में शुरू होने और फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है।