Tata Hexa और बस की भीषण भिडंत में बचे ड्राइवर और कार मालिक

Tata Hexa Accident

टाटा हेक्सा (Tata Hexa) बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड थी और इसका इस्तेमाल पहले Aria में भी किया गया था इस दुर्घटना में हेक्सा ने अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी को साबित किया है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाली कारों के लिए जानी जाती है और हाल ही में कंपनी की ओर से पेश की गई टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor), नेक्सन (Nexon) और हैरियर (Harrier) ने अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ सेफ्टी को भी साबित किया है।

टाटा मोटर्स के पोर्टपोलियो में हेक्सा भी थी, लेकिन फिलहाल इसकी बिक्री को भारत में बंद कर दिया गया है। यह कार भी अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है और हाल ही में इसके एक दुर्घटना का ऐसा वीडियो सामने आया है, जो वास्तव में हैरान करने वाला है।

यह भीषण दुर्घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की है, जो लगभग एक साल पहले हुई थी लेकिन यह चर्चा में तब आयी जब इस भीषण दुर्धटना में ड्राइवर और कार मालिक बच गए। कार मालिक करन नंदा अपने बिजनेस के सिलसिले में लखीमपुर से पीलिभीत जा रहे थे और यह घटना पीलीभीत से 15 किमी पहले हुई, जहां कार की बस से भयानक टक्कर हुई। यह बस ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में थी, लेकिन सही समय पर बस ड्राइवर आगे नहीं निकल पाया और सामने से आ रही टाटा हेक्सा से टकरा गया। दुर्घटना की गंभीरता के कारण हेक्सा का अगला हिस्सा बुरी तरह से नष्ट हो गया।

इस भीषण दुर्घटना में ड्राइवर और कार मालिक को काफी चोंटे आई, लेकिन गनीमत की बात ये रही कि ड्राइवर और मालिक दोनों बच गए, जबकि इस तरह की सामने की टक्कर में किसी भी इंसान का बचना मुश्किल होता है।

इस बात से तो यह साबित होता है कि कार की बिल्ड क्वालिटी कितनी महत्वपूर्ण होती है और टाटा हेक्सा ने यह साबित करके बताया है। कार के बाहरी हिस्सों को बहुत नुकसान पहुंचा है, लेकिन संभवतः केबिन सवारों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिए नंदा ने टाटा की बिल्ड क्वालिटी की तारीफ की है।

बता दें कि पिछले महीने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के परिमाण सामने आए हैं और भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे सुरक्षित कारों पर प्रकाश डाला गया। इस परिक्षण में टाटा की कारों ने बाजी मारी है और Tata Nexon और Altroz को 5 स्टार प्राप्त हुए हैं। इसी तरह टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान को GNCAP से 4 स्टार मिले है, जबकि पहले जेस्ट को भी क्रैश टेस्ट ऑर्गनाइजेशन ने 4 स्टार दिए गए थे।