
टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) को अल्ट्रोज (Altroz) की तरह ALFA प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया जायेगा और इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पास भारत में लॉन्च के लिए कई कारें हैं, जिसमें ग्रेविटास (Gravitas), एचबीएक्स(HBX) और अल्ट्रोज टर्बो (Altroz Turbo) शामिल हैं। कंपनी नवंबर में ग्रेविटास को लॉन्च कर सकती है। हालांकि अल्ट्रोज टर्बो की लॉन्च की कोई पुष्टि नहीं हुई है, जबकि HBX को अगले साल लॉन्च किय़ा जा सकता है।
हाल ही में टाटा एचबीएक्स(Tata HBX) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे कवर से ढ़ककर बॉडी को छिपाने का प्रयास किया गया है, हालांकि कार के अलॉय व्हील पूरी तरह से नजर आए हैं। इन व्हील्स का डिज़ाइन बिल्कुल टाटा अल्ट्रोज़(Tata Altroz) के जैसा नजर आता हैं हालांकि HBX के व्हील्स में ड्यूल-टोन, मशीन-कट फिनिश नहीं है। इसको फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक मिले हैं, जबकि रियर में ड्रम ब्रेक लगाए गये हैं।
इसके अलावा, HBX का डिजाइन तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है और इसका लुक मिनी-एसयूवी जैसा दिखाई देता है। कार के व्हील आर्चेस को प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है, जबकि रियर में रूफ पर एक छोटा स्पॉइलर लगा हुआ है, जिसे स्टॉप लैंप के जोड़ा गया है।
टाटा HBX के रियर डोर-हैंडल को अल्ट्रोज(Altroz) की तरह ही C- पिलर में जोड़ा गया है, जो कि ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किए गए कॉन्सेप्ट वर्जन पर भी देखा गया था। टेललाइट्स और एलईडी डीआरएल एलईडी यूनिट होंगी, लेकिन हम हेडलैम्प के बारे में कोई भी अनुमान नहीं लगा सकते हैं।
कॉन्सेप्ट कार में स्पेयर व्हील के साथ रूफ माउंटेड रैक भी था, जो प्रोडक्शन मॉडल पर मौजूद नहीं है। हालांकि, फ्रंट और रियर बंपर के लिए सिल्वर पेंटेड बैश प्लेटें दिखाई देती हैं। जो इस छोटी क्रॉसओवर हैचबैक को एसयूवी लुक देगा। भारतीय बाजार में टाटा HBX का मुकाबला फोर्ड फ्रीस्टाइल(Ford Freestyle),महिंद्रा केयूवी100 (Mahindra KUV100) और मारुति इग्निस(Maruti Ignis) से होगा।
Tata HBX को पावर देने के लिए 1.2-लीटर, नैचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन -3, रेवोट्रॉन पेट्रोल मोटर मिल सकता है। यह इंजन 86 PS की पावर और 113 NM का पीक पावर जेनरेट करता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार के साथ 5-स्पीड AMT का भी ऑप्शन हो सकता है। हालांकि टाटा कंपनी अब छोटे मॉडल के साथ डीजल इंजन की पेशकश नहीं करती है, इसलिए HBX को डीजल वर्जन मिलने की उम्मीद नहीं है। लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत 5 लाख से रुपये से 8 लाख रूपये तक (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो सकती है।