टाटा एचबीएक्स का प्रोडक्शन वर्जन प्लांट में आया नजर

Tata hbx-11

भारत में आने वाले महीनों में टाटा एचबीएक्स को लॉन्च किया जाएगा और यह संभवतः 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी

टाटा मोटर्स ने पिछले साल भारत में फेसलिफ़्टेड टियागो, टिगोर, नेक्सन और हैरियर को लॉन्च किया था, वहीं ऑल-न्यू प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ और नेक्सन ईवी भी पेश की गई थी। टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में टाटा सफारी के साथ धमाकेदार शुरूआत की थी, जो कि कुछ ही दिनों में ही एक सफल कार बनकर उभरी है।

हालांकि देश में हेल्थ क्राइसिस के कारण ऑटो उद्योग में बिक्री के साथ-साथ नई यात्री कारों की लॉन्च योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिसमें केवल टाटा ही नहीं बल्कि मारुति सुजुकी, हुंडई और महिंद्रा जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। संभवतः टाटा भी इस वक्त हेल्थ क्राइसिस के कारण टाटा एचबीएक्स को भारत में लॉन्च नहीं कर सकी है।

हालांकि अब उम्मीद है कि एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी के उत्पादन वर्जन को इस फेस्टिव सीजन (सितंबर या अक्टूबर) में टाटा हॉर्नबिल के नाम से पेश किया जा सकता है। हाल ही में टाटा एचबीएक्स के प्रोडक्शन वर्जन को ब्रांड के प्लांट परिसर के भीतर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि टाटा मोटर्स की इस आगामी माइक्रो एसयूवी का उत्पादन शुरू हो गया है या आने वाले दिनों में शुरू होने वाला है।

Tata hbx 12

हम आने वाले हफ्तों में कार के उत्पादन पर कंपनी के आधिकारिक बयान की उम्मीद कर सकते हैं। एचबीएक्स कंपनी के नए इम्पैक्ट डिज़ाइन दर्शन पर आधारित स्टाइलिंग एलिमेंट को प्राप्त करती है और इसमें स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, बड़े एयर इंटेल, गोल आकार के फॉग लैंप और एलईडी डीआरएल के साथ मोटी ब्लैक ट्रिम है। कार के अन्य हाइलाइट्स में व्हाइट रूफ के साथ लंबे ब्लैक पिलर हैं जो ड्यूल-टोन की उपस्थिति देते हैं।

इसके अलावा कार में रूफ रेल, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, मोटी व्हील आर्च क्लैडिंग, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, रैपराउंड एलईडी टेल लैंप आदि हैं। इंटीरियर में टियागो और अल्ट्रोज़ के साथ कई समानताएं होंगी, वहीं टॉप-एंड वेरिएंट में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश की जाएगी।

पावर देने के लिए आगामी हॉर्नबिल को टियागो और अल्ट्रोज़ में ड्यूटी कर रहा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद इस माइक्रो एसयूवी का मुकाबला मारूति सुजुकी इग्निस, महिंद्रा केयूवी एनएक्सटी और आगामी हुंडई एएक्स1 से होगा।