भारत में टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी का उत्पादन हुआ शुरू

tata hbx-13

टाटा एचबीएक्स को पावर देने के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो कि 85 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है

निश्चित तौर पर टाटा एबीएक्स का प्रोडक्शन वर्जन टाटा मोटर्स की अगली सबसे बड़ी लॉन्च है और देश में पिछले एक साल से इस माइक्रो एसयूवी के लॉन्च का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि अब इस कार की लॉन्च बहुत नजदीक है और कंपनी ने इसके लिए कमर कसना शुरू कर दिया है और कंपनी जल्द ही इसे भारत में टाटा हॉर्नबिल के नाम से लॉन्च कर सकती है।

एक नई रिपोर्ट की मानें तो भारत में टाटा एचबीएक्स के प्रोडक्शन वर्जन का उत्पादन शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि कारों के पहले बैच का उत्पादन लाइन से रोल आउट होना शुरू हो गया है। इसके पहले कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रदर्शित किया था, तब से ही भारत में इस कार के लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।

आगामी एचबीएक्स ब्रांड के नए ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा वाहन होगा, जिस पर पर अल्ट्रोज को पहले ही विकसित किया जा चुका है। यह कार टाटा के इम्पैक्ट 2.0 फिलॉसफी का पालन करती है, जिसका इस्तेमाल हैरियर, अल्ट्रोज़, सफारी जैसी कारों के लिए गया है। इसे ब्रांड के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती SUV के रूप में पेश किया जाएगा। यह नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे स्थित होगी और इसका मुकाबला महिंद्रा केयूवी एनएक्सटी, मारुति सुजुकी इग्निस और आगामी हुंडई कैस्पर से होगा।
tata-hbx-14.jpgटाटा एचबीएक्स का फ्रंट डिज़ाइन हैरियर से प्रेरित है, जिसमें ग्रिल के बगल में शीर्ष पर DRLs के साथ समान स्प्लिट-स्टाइल हेडलैम्प डिज़ाइन और बम्पर में रखे गए मुख्य हेडलैंप हैं। रियर में वाई-आकार के एलईडी टेललैंप्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ऑल-अराउंड बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स होंगे, जबकि दोनों सिरों पर बंपर में बेहतर और आक्रामक लुक के लिए फॉक्स स्किड प्लेट्स भी देखने को मिलेंगे।

एचबीएक्स को फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलेगा। इंफोटेनमेंट सिस्टम में उन्नत एवीए वॉयस असिस्टेंट सिस्टम के साथ ब्रांड की कनेक्टेड टेक्नोलॉजी की सुविधा होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा कार सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट, पुश स्टार्ट बटन और क्रूज़ कंट्रोल आदि से लैस हो सकती है।

Tata HBX interiorचूंकि अल्फा प्लेटफार्म पर आधारित अल्ट्रोज ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करती है। इसलिए एचबीएक्स में भी कई सेफ्टी फीचर्स के साथ इस सेफ्टी रेटिंग के बने रहने की उम्मीद है। टाटा एचबीएक्स को पावर देने के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो कि 85 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जिसे 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।