Tata HBX/Hornbill हो सकता है ALFA Platform पर आधारित दूसरा मॉडल

tata HBX

टाटा एबीएक्स/हॉर्नबिल टाटा मोटर्स के ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल होगा, जो कि टॉप सेफ्टी रेटिंग के साथ आ सकता है, इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) हाल के महीनों में अपनी बिक्री में तीन अंकों में वृद्धि दर्ज कर रही है और इसके घरेलू लाइनअप में मुख्य रूप से टियागो (Tiago), नेक्सन (Nexon), अल्ट्रोज़ (Altroz) और हैरियर (Harrier) अच्छी सेल्स वॉल्यूम हासिल कर रही हैं, जिसकी वजह से टाटा इन दिनों भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है।

बता दे कि टियागो, टियागो और नेक्सन की तिकड़ी को पिछले साल की शुरुआत में एक प्रमुख फेसलिफ्ट मिला था और इससे कंपनी को लगातार वॉल्यूम लाने में मदद मिली है। कुछ महीने पहले टाटा ने भारत में तीन पंक्ति वाली टाटा सफारी एसयूवी को पेश किया है और इस प्रतिष्ठित नेमप्लेट की वापसी ने निश्चित रूप से कंपनी के पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है।

साल 2021 में संभवतः टाटा के घरेलू लाइनअप में एक और नया एंट्री-लेवल मॉडल जुड़ जाएगा। दरअसल कंपनी भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की गई HBX कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन की बहुत लंबे समय से टेस्टिंग कर रही है। इस तरह HBX कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन कंपनी की अगली सबसे बड़ी लॉन्च होगी, जिसे हॉर्नबिल (Tata Hornbill) का नाम दिया जा सकता है। यह कार कंपनी की लाइनअप में नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे होगी।

आगामी टाटा हॉर्नबिल ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाला टाटा का दूसरा मॉडल होगा। टाटा हॉर्नबिल इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 दर्शन पर आधारित होगा और इसे संभवतः टियागो और टिगोर के एक ही 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा।

दोनों टाटा कारों में 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 6,000 आरपीएम पर 84 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे टियागो में पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है और हॉर्नबिल पर समान कॉम्बो का उपयोग किया जा सकता है।

फीचर्स के रूप में इस कार को प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, स्टैंडर्ड के तौर पर ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ, कैमरा और सेंसर और नया डैशबोर्ड आदि प्राप्त होगा।

टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि आगामी नई टाटा HBX/हॉर्नबिल कंपनी के लिए ज्यादा वॉल्यूम नंबरों को प्राप्त करने में सहायता करेगा और बाजार में हिस्सेदारी बढाने में मदद करेगी, क्योंकि माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में हॉर्नबिल एक सक्षम और सुरक्षित कार होगी। भारत में लॉन्च होने पर टाटा हॉर्नबिल की कीमत 4.5 लाख रूपए से लेकर 7.5 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक हो सकती है।