टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के बिक्री पर जाने से पहले जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी वैश्विक शुरुआत करने की उम्मीद है
टाटा हैरियर टाटा मोटर्स की सबसे शानदार पेशकश में से एक है और इसे पहली बार देश में 2019 की शुरूआत में पेश किया गया है। अपनी लॉन्च के बाद से ही इस 5-सीटर एसयूवी ने सफलता का नया मुकाम छुआ है और खरीददारों ने इसे हाथों-हाथ लिया है। कंपनी ने इसकी सफलता से उत्साहित होकर साल 2021 में तीन पंक्ति वाले वर्जन सफारी को पेश किया था और यह भी कंपनी के लिए सफल मॉडल बनकर उभरा है।
टाटा मोटर्स हैरियर नेमप्लेट की सफलता को नए सिरे से भुनाएगी और इसके फेसलिफ्ट वर्जन को अगले साल लॉन्च करेगी। खबरों की मानें तो टाटा मोटर्स हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट को 11 जनवरी 2023 को शुरू होने रहे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इस इवेंट में कंपनी अल्ट्रोज ईवी, पंच ईवी, कर्व ईवी और अविन्या ईवी के कॉन्सेप्ट को भी शोकेश करेगी।
कंपनी ने हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट की टेस्टिंग पहले से ही शुरू कर दी है। अपडेटेड एसयूवी में कुछ तकनीकी अपडेट के साथ डिजाइन और इंटीरियर में परिवर्तन किया जाएगा। इसके सबसे बड़े टेक बदलाव में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) होगा।
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम तकनीक में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हाई बीम, कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम और अन्य फीचर्स दिए जाने की संभावना है। यह एसयूवी केवल ADAS ही नहीं, बल्कि 360 डिग्री कैमरे से भी लैस होगी, जिससे ड्राइविंग और पार्किंग में आसानी होगी।
2023 हैरियर फेसलिफ्ट एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेंट्रल कंसोल में भारी अपडेट के साथ आएगी और केबिन को भी बड़े पैमाने पर अपडेट किया जाएगा। यह वॉयस कमांड के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। यह एसयूवी कनेक्टेड कार तकनीक के साथ भी आएगी।
वहीं स्टाइल की बात करें तो नई हैरियर में नए हेडलैंप सेटअप, अपग्रेड ग्रिल और हारिजेंटल स्लैट्स और इंटीग्रेटेड रडार के साथ एयर डैम के साथ फ्रंट में बदलाव होंगे। एसयूवी को अलॉय के नए सेट भी मिल सकते हैं। हालाँकि इसके इंजन में बदलाव की उम्मीद नहीं है और इस तरह यह 2.0 लीटर इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 170 एचपी की पावर और 350 एनएम का टार्क विकसित करता है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे।