टाटा हैरियर को लैंड रोवर के डी8 ऑर्टिटेक्चर के ओमेगा प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और यह इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 स्टाइल का पालन करती है
एक फिर से एक दुर्घटना में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कार के मजबूत निर्माण गुणवत्ता का उदाहरण सामने आया है। दरअसल हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में एक टाटा हैरियर (Tata Harrier) दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें सभी यात्री सुरक्षित निकले हैं। मामला नई दिल्ली के पंजाबी बाग का बताया जा रहा है, जहां टाटा हैरियर एक फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई है।
इस दुर्घटना में इस 5-सीटर एसयूवी के फ्रंट बम्पर सेक्शन को भारी नुकसान पहुँचा है, लेकिन दुर्घटना में किसी भी शरीर को चोट नहीं लगी जो कि इस प्रीमियम एसयूवी के मजबूत निर्माण गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है। बता दें कि हैरियर ब्रांड कंपनी की प्रमुख एसयूवी है और पोर्टपोलियो में इस वक्त सबसे ऊपर है। के
टाटा हैरियर (Tata Harrier) कार को टाटा मोटर्स (Tata Motors) के ओमेगा (OMEGA) ऑर्टिटेक्चर पर विकसित किया गया है, जो कि इस प्लेटफार्म पर विकसित किया गया पहला मॉडल है। इस प्लेटफ़ॉर्म को लैंड रोवर के D8 ऑर्टिटेक्चर (D8 architecture) से लिया गया है, जो कि इंटरनेशनल लेवल पर मॉडलों की पूरी मेजबानी करता है।
कंपनी ने टाटा हैरियर को जनवरी 2019 में लॉन्च किया था और इसकी स्टाइल इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 से प्रेरित है। मजबूत निर्माण गुणवत्ता होने के अलावा हैरियर के शानदार इंटीरियर की भी काफी तारीफ की जाती है। इसे बीच में एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिला है।
हैरियर को इस साल की शुरूआत में बीएस6 अपग्रेड के साथ कई अपडेट भी मिले हैं और हाल के महीनों में इस एसयूवी के बिक्री आंकड़े बेहतर हुए हैं। पिछले तीन महीनों में, टाटा मोटर्स इसकी कार की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है, जबकि वृद्धि दर दो से तीन अंकों में रही है।
टाटा मोटर्स ने साल की शुरूआत में हैरियर के साथ-साथ टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor), नेक्सन (Nexon) के फेसलिफ्ट वर्जन को भी पेश किया गहै, जबकि ऑल-न्यू अल्ट्रोज़ (all-new Altroz) और नेक्सन ईवी (Nexon EV) भी इसी लॉन्च हुई है। कंपनी जल्द ही टाटा हैरियर पर बेस्ड अपनी नई 7-सीटर एसयूवी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को भी लॉन्च करने जा रही है, जबकि माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) भी पाइपलाइन में है।