सितंबर 2021 में टाटा हैरियर की बिक्री में हुई 61 फीसदी की वृद्धि

Tata-harrier-Dark-edition.jpg

सितंबर 2021 में टाटा हैरियर की कुल मिलाकर 2,821 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार 61 फीसदी की वृद्धि है

दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पिछले कई महीनों से अपनी बिक्री में लगातार दो से तीन अंकों में वृद्धि दर्ज कर रही है और कंपनी ने सितंबर 2021 में भारत में कुल मिलाकर 25,730 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि सितंबर 2020 में बेची गई 21,199 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर बिक्री में सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति के बीच भी 21 प्रतिशत की वृद्धि है।

टाटा मोटर्स की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन ने दिया है, जिसकी 9,211 यूनिट की बिक्री हुई है। इस बिक्री के साथ नेक्सन देश में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है, जबकि प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज ने भी पिछले महीने 5,772 यूनिट की शानदार बिक्री दर्ज की है। टाटा मोटर्स की बिक्री में तीसरा सबसे ज्यादा योगदान टियागो हैचबैक ने दिया है, जिसकी 5,121 यूनिट की बिक्री हुई है।

इसके अलावा टाटा मोटर्स की हैरियर ने भी बिक्री के मामले में सबको प्रभावित करने का काम किया है। कंपनी ने सितंबर 2021 में हैरियर की कुल 2,821 यूनिट की बिक्री की है, जबकि एक साल पहले यानि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा केवल 1,755 यूनिट का था। इस तरह टाटा हैरियर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 61 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।Tata Harrier2भारत में टाटा हैरियर की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका दमदार प्रदर्शन और मस्क्यूलर डिजाइन है। वर्तमान में इसे एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी प्लस, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एडवेंचर के साथ 8 वेरिएंट में बेचा जाता है। खरीददारों के लिए यह 6 और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में हैरियर की कीमत 14.39 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 21.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

टाटा हैरियर 2.0-लीटर, इनलाइन, चार-सिलेंडर, डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को स्टैंडर्ड के रूप में छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया और इसे विकल्प के रूप में छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।Tata Harrier Petrol Variantटाटा की इस एसयूवी को फीचर्स के रूप में 8.8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, पैनोरैमिक सनरूफ, नौ-स्पीकर जेबीएल ऑडियो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री आदि मिलते हैं। जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे छह एयरबैग, एचडीसी, ईएससी, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि मिलते हैं।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच का अनावरण किया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह कार खरीददारों के लिए प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जो कि 7 कलर वेरिएंट और 1 इंजन विकल्प के साथ लैस है। भारत में टाटा पंच की शुरूआती कीमत 5.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।