दिसंबर 2020 में Tata Harrier की बिक्री में हुई 52 प्रतिशत की वृद्धि

Harrier-CAMO-front-angle

टाटा हैरियर की दिसंबर 2020 में 2,223 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2019 के इसी अवधि में 1,458 यूनिट थी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जनवरी साल 2019 में अपनी प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) को भारत में लॉन्च किया था और इस कार को भारतीय खरीददारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह 5-सीटर मिड साइज एसयूवी लॉन्च होने के बाद से ही भारत में काफी सफल रही है और इसने कंपनी की सेल्स वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद की है। यूं तो साल 2020 टाटा हैरियर के लिए भारी प्रगति वाला साल रहा, लेकिन साल के अंत में भी इसकी बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई।

कंपनी ने दिसंबर 2020 में टाटा हैरियर की 2,223 यूनिट की बिक्री की है। टाटा ने दिसबंर 2019 में टाटा हैरियर की 1,458 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 52 फीसदी की वृद्धि है। इतना ही नहीं टाटा हैरियर की बिक्री में कैलेंडर वर्ष 2020 में कई बार तीन अंकों की बिक्री वृद्धि देखी गई। नवंबर 2020 में भी हैरियर की कुल 2,210 यूनिट बेची गई, जो कि मासिक आधार पर 1 प्रतिशत की वृद्धि थी।

बता दें कि दिसंबर 2020 में टाटा मोटर्स ने कुल मिलाकर 23,546 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कि दिसंबर 2019 की तुलना में 84 प्रतिशत वृद्धि है। क्योंकि कंपनी ने दिसंबर 2019 में कुल 12,785 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इस महीने के अंत तक हैरियर की रेंज का विस्तार करने जा रही है। भारत में टाटा मोटर्स टाटा हैरियर के 7 सीटर एडिशन को 2021 टाटा सफारी के नाम से 26 जनवरी 2021 को लॉन्च करने जा रही है।

2021 टाटा सफारी को उसी ओमेगा (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफ़िशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड) प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया जा रहा है, जिसपर हैरियर को विकसित किया गया है। हालांकि दोनों में अंतर करने के लिए फ्रंट फेसिया में थोड़े बदलाव किए जाएंगे जबकि रियर में भी अलग डिजाइन होगा, जिसमें रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया गया है।

कार को पावर देने के लिए हैरियर में पावर दे रहा 2.0-लीटर फिएट-सोर्सड डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे सिक्स-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। लैंड रोवर की D8 से प्राप्त OMEGA आर्टिटेक्चर पर विकसित किया गया हैरियर पहला टाटा मॉडल भी है।

वर्तमान में टाटा हैरियर की कीमत 13.84 लाख से लेकर 20.30 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। खरीददारों के लिए यह SUV छह वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें XE, XM, XT, XT +, XZ, और XZ+ शामिल है। कार को मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ-साथ Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, लेयर्ड डैशबोर्ड, ड्राइव मोड्स, एडजस्टेबल हैडरेस्ट आदि भी मिलते हैं।