जनवरी 2021 में Tata Harrier की बिक्री में 240 फीसदी की भारी वृद्धि

Harrier-CAMO-front-angle

भारत में टाटा हैरियर का मुकाबला एमजी हेक्टर, जीप कम्पास और महिंद्रा एक्सयूवी500 जैसी कारों से है और इसकी मासिक बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है

भारत में टाटा हैरियर (Tata Harrier) को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था, लेकिन शुरुआत में यह खरीददारों के एक बड़े वर्ग को लुभाने में असफल रही थी। हालांकि साल 2020 में टाटा मोटर्स ने इस कार के लिए कुछ उल्लेखनीय अपडेट पेश किए और पिछले साल फरवरी में आयोजित हुए 2020 ऑटो एक्सपो में इसके बीएस6 एडिशन को लॉन्च किया था।

अपडेट के बाद इस मिड-साइज़ एसयूवी ने बाज़ार में मजबूत मुकाम हासिल करने में सफल रही और इसकी बिक्री में महीने दर महीने बढ़ोतरी देखी गई है। जनवरी 2021 में टाटा ने भारतीय बाजार में हैरियर की 2,443 यूनिट को बेचने में कामयाबी हासिल की, जिसका मतलब है कि इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 240 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

इसके विपरीत जनवरी 2020 के बिक्री के आकड़ों की बात की जाए तो हैरियर की केवल 719 यूनिट ही बिक पाई थी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जनवरी 2020 में बेचे जाने वाला हैरियर बीएस4 एडिशन था, जो कि 2.0 लीटर के चार सिलेंडर डीजल इंजन से लैस था। यह यूनिट 140 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता था।

tata harrier

हालांकि फरवरी 2020 में कंपनी ने इस कार के बीएस6 एडिशन को लॉन्च किया और इसे FCA सोर्स 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन मिला जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। बीएस4 हैरियर के साथ पेश किए गए एकमात्र 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विपरीत, बीएस6 एडिशन वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है।

टाटा हैरियर के फीचर्स की बात करें तो इसे Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार-तकनीक, पैनोरमिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6-वे इलेक्ट्रोनिक एडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट, 9-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, जेबीएल, क्रूज़ कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच का डिस्प्ले, एक ऑटो-डिमिंग IRVM, ड्राइव मोड आदि मिले हैं।

Tata Harrier XT+ Sunroof-4

वर्तमान में टाटा हैरियर की शुरूआती कीमत 13.99 लाख रुपये है, जो कि टॉप-एंड ट्रिम के लिए 20.45 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाता है। कार निर्माता ने भारत में पिछले महीने हैरियर के सात सीटों वाले एडिशन को पेश किया है, जिसे नई टाटा सफारी का नाम दिया गया है। टाटा मोटर्स नई सफारी को 22 फरवरी को भारत में लॉन्च करने जा रही है।