अप्रैल 2021 की बिक्री में टाटा हैरियर, सफारी ने हेक्टर जोड़ी को पछाड़ा

tata-safari-harrier

पिछले महीने सफारी और हैरियर की सयुंक्त बिक्री 3,226 यूनिट थी वहीं एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की संयुक्त बिक्री 2,147 यूनिट रही

टाटा मोटर्स हाल के दिनों में भारतीय बाजार में मजबूत बिक्री का आनंद ले रही है। हालांकि पिछले महीने निर्माता ने अपने यात्री कारों की बिक्री में मासिक आधार पर 15 प्रतिशत की गिरावट देखी है, लेकिन इसके बावजूद भी टाटा की बिक्री अभी भी प्रभावशाली रही और टाटा हैरियर और टाटा सफारी ने अपनी बिक्री में मजबूती देखी है।

निर्माता ने अप्रैल 2021 में सफारी की 1,514 यूनिट की बिक्री की है, जबकि हैरियर की 1,712 यूनिट बेची गई है। इस तरह दोनों एसयूवी के लिए संयुक्त बिक्री का आंकड़ा 3,226 यूनिट रहा, जो कि एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की संयुक्त बिक्री के मुकाबले काफी प्रभावशाली रही। एमजी मोटर्स ने अप्रैल में हेक्टर और हेक्टर प्लस की 2,147 यूनिट की बिक्री की थी।

इस प्रकार टाटा एसयूवी की जोड़ी की बिक्री एमजी हेक्टर की जोड़ी से 1,079 यूनिट ज्यादा रही, जो कि करीब 52.26 प्रतिशत ज्यादा रही है। वर्तमान में एमजी हेक्टर की कीमत 13.17 लाख रूपए से लेकर 18.85 लाख रूपए तक है, जबकि एमजी हेक्टर प्लस की कीमत 13.62 लाख रूपए से लेकर 19.60 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है।

Tata-Harrier-Camo-2.jpg

इसी तरह टाटा हैरियर की कीमत 13.99 लाख रूपए से लेकर 20.45 लाख रूपए तक है, जबकि टाटा सफारी की कीमत 14.69 लाख रूपए से लेकर 21.45 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है। टाटा सफारी और हैरियर ब्रांड के ओमेगा प्लेटफॉर्म पर बानी हैं, जो लैंड रोवर डी 8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है। सफारी मूलरूप से हैरियर का तीन-पंक्ति वाला एडिशन है, जो खरीददारों के लिए 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है।

दोनों एसयूवी बहुत हद तक अपने एक्सटेरियर और इंटीरियर एक-दूसरे से साझा करते हैं और पावर देने के लिए हैरियर और सफारी को 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन मिला है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। दोनों एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती हैं।

2021-MG-Hector-Facelift-7

दूसरी ओर एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस दो इंजन विकल्प के साथ आती हैं, जिसमें पहला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 143 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड डीसीटी और सीवीटी के साथ तीन ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जबकि दूसरा 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है, जो कि 170 पीएस कि पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और यह केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल एडिशन के चुनिंदा ट्रिम्स पर 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी उपलब्ध है।