अक्टूबर 2021 की बिक्री में हैरियर-सफारी की जोड़ी ने हेक्टर और हेक्टर प्लस को पछाड़ा

Tata-harrier-Dark-edition.jpg

अक्टूबर 2021 में टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी की कुल मिलाकर 4,832 यूनिट की बिक्री की है, जो कि संयुक्त रूप से एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस से ज्यादा है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने देश में अपनी प्रीमियम एसयूवी टाटा हैरियर को जनवरी 2019 में लॉन्च किया था और यह देश में एक सफल प्रोडक्ट बनकर उभरी है। टाटा ने जनवरी 2019 में लॉन्च के पहले ही कैलेंडर वर्ष में हैरियर की 15,227 यूनिट की बिक्री किया था, जो कि अपने आप में एक रिकार्ड था और जता दिया था कि लोगों को यह कार काफी पसंद आती है।

इसी तरह कंपनी ने साल 2020 में भी हैरियर की कुल मिलाकर 14,071 यूनिट की बिक्री की, जबकि साल 2021 में अब तक यह बढ़कर 23,197 यूनिट की बिक्री हुई है। इस तरह कुल मिलाकर देश में अब तक टाटा हैरियर की बिक्री 50,000 यूनिट को पार कर गई है और कंपनी ने देश में इसकी 52,495 यूनिट की बिक्री कर चुकी है।

अकेले अक्टूबर 2021 में टाटा हैरियर की बिक्री की बात करें तो यह इसकी लॉन्च के बाद से पहला मौका रहा, जब इसकी सबसे ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। टाटा ने अक्टूबर 2021 में हैरियर की कुल मिलाकर 3,097 यूनिट की बिक्री की है, जो कि इसकी लॉन्च के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा आकड़ा है। इसके पहले इसकी सबसे ज्यादा बिक्री 2,821 यूनिट की हुई थी, जो कि सितंबर 2021 में ही हुआ था।इसका अर्थ यह भी है कि इन दिनों हैरियर की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हो रहा है और यह पिछले महीने अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस को भी पीछे करने में कामयाब रही। एमजी मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2021 में हेक्टर/हेक्टर प्लस की 2,478 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अकेले हैरियर की 3,097 यूनिट से कम है। वहीं अगर इसमें सफारी की 1,735 यूनिट को मिला दिया जाए तो यह 4,832 यूनिट हो जाता है।

बता दें कि भारत में टाटा हैरिय़र को देश के सबसे प्रतियोगी मिडसाइज प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 13.99 लाख रूपए से लेकर 20.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक रखी गई है, वहीं इसके 6-सीटर व 7-सीटर वर्जन टाटा सफारी 14.70 लाख रूपए से लेकर 21.46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।दूसरी ओर एमजी हेक्टर की कीमत 13.35 लाख रूपए से लेकर 19.43 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है, तो वहीं इसके तीन पंक्ति वाले एडिशन हेक्टर प्लस की कीमत 17.50 लाख रूपए से लेकर 19.61 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। इन दोनों कारों की सबसे प्रमुख प्रतियोगी महिंद्रा एक्सयूवी700 की 3,407 यूनिट की बिक्री हुई है। यह कार भी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वर्जन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 12.49 लाख से लेकर 22.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।