अगस्त 2020 में Tata Harrier की बिक्री में हुई 167 फीसदी की वृद्धि

Harrier

बीएस6 टाटा हैरियर को इस साल की शुरूआत में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स  के साथ लॉन्च किया गया था जबकि कार का डीजल यूनिट 170 PS की पावर और 350 NM का टॉर्क जेनरेट करता है

अगस्त 2020 में कारों की बिक्री में शानदार आकड़े दर्ज हुए हैं। हालांकि बंद का असर इंडस्ट्री पर जरूर पड़ा है और डीलरशिप, शोरूम, प्रोडक्शन प्लांट, पार्ट्स फैक्ट्रियां और तमाम बिजनेस एक्टिविटी बंद होने के कारण भारत के ऑटो मोबाइल उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन जिस तरह रिकवरी हुई है और वृद्धि बढ़ी है, वह शानदार है।

इस तरह साल अगस्त 2019 में जहां कुल मिलाकर 1,95,800 यूनिट बिकी थी, वहीं अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 2,34,343 यूनिट की बिक्री हुई है। यानि पिछले साल अगस्त 2019 के मुकाबले इस साल अगस्त 2020 में वाहनों की बिक्री कुल मिलाकर 20 फीसदी तक बढ़ी है, जो कि शानदार है।

हम टाटा हैरियर की सेगमेंट में बात करें तो अगस्त 2020 में 36 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,813 एसयूवी की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल अगस्त 2019 में केवल 4,226 यूनिट था। अगस्त 2020 में टाटा हैरियर (Tata Harrier) की 1,694 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल अगस्त में यह केवल 635 यूनिट थी। इसमें 167 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Tata Harrier

लिस्ट में पहला स्थान एमजी हेक्टर (Mg Hector) को प्राप्त हुआ है, जिसकी कुल मिलाकर 2732 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि अगस्त 2019 में यह आकड़ा 2018 यूनिट का था, इसमें रेग्यूलर हेक्टर और हेक्टर प्लस की बिक्री शामिल है। लिस्ट में तीसरा स्थान महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) को 919 यूनिट की बिक्री के साथ प्राप्त हुआ है।

अगस्त 2020 में महिन्द्रा एक्सयूवी500 की बिक्री में 5 फीसदी की मामूली गिरावट आई है, क्योंकि पिछले साल अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 968 यूनिट का था। जीप इंडिया (Jeep India) ने पिछले महीने अपनी एसयूवी जीप कम्पास (Jeep Compass) की 468 यूनिट की बिक्री की है, जिसमे 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है, जो कि पिछले साल 605 यूनिट थी। इसी तरह एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) की 119 यूनिट बेचने में सफल रही है। पिछले साल मार्केट में यह एसयूवी नहीं थी। इसलिए इसका आकड़ा उपलब्ध नहीं है, जबकि टाटा हेक्सा (Tata Hexa) अब बिक्री पर नहीं है।

Tata Harrier2

कंपनी ने साल की शुरूआत में टाटा हैरियर को बीएस 6 अपडेट किया था, जिसका फायदा कंपनी को अवश्य पहुंचा है। टाटा हैरियर की कीमत 13.84 लाख रूपए से लेकर 20.30 लाख रूपए तक जाती है, और यह मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने हैरियर के XT+ वैरिएंट को सनरूफ के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रूपए रखी गई है।