भारत में Tata Harrier पेट्रोल वेरिएंट साल 2021 में हो सकता है लॉन्च

Tata Harrier Petrol Variant

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर में टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प को जोड़ेगा, जिसकी वजह से इस कार के एंट्री लेवल की कीमत कम हो जाएगी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत में साल 2021 में अपने कई वाहनों को लॉन्च करने जा रही है, जिसमें टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas), टाटा एचबीएक्स (Tata HBX), टाटा अलट्रोज टर्बो (Tata Altroz ​​turbo) और टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz ​​EV) सहित कई कारें शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर के लिए एक नए पेट्रोल इंजन पर भी कार्य कर रही है।

माना जा रहा है कि इस नए वेरिएंट को टाटा मोटर्स अगले साल लॉन्च करेगी और पेश होने के बाद इसकी कीमत मौजूदा डीजल एडिशन की तुलना में कम होगी। इस वेरिएंट के पेश होने के साथ ही हरियर खरीददारों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगी। इसके पहले कई बार टाटा हैरियर पेट्रोल वेरिएंट को सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टेस्टिंग के दौरान देखा गया मॉडल डीजल मॉडल के करीब दिखता है। इसके पहले उम्मीद थी कि इस वेरिएंट को 2020 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन टाटा मोटर्स को इस साल अपने नए उत्पाद लॉन्च करने में काफी देरी करनी हुई है और हैरियर पेट्रोल को अब 2021 की पहली तिमाही के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है।

Tata Harrier Petrol Variant

टाटा हैरियर का पेट्रोल एडिशन 1.6-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन -4 पेट्रोल मोटर की पेशकश की उम्मीद है। यह पावरप्लांट 150 पीएस की पीक पावर और 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित कर सकता है। नेक्सन में लगे इस इंजन के विपरीत नए इंजन में डाइरेक्ट-इंजेक्शन की सुविधा होगी, जिससे प्रदर्शन और अर्थव्यवस्था में सुधार होना चाहिए।

डीजल एडिशन की तरह ही, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के बीच एक विकल्प के साथ पेट्रोल-संचालित हैरियरको पेश किया जाएगा। भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने के बाद पेट्रोल इंजनों ने खरीददारों के बीच काफी लोकप्रियता प्राप्त की है, जिसका सबसे बड़ा कारण पेट्रोल कारों का डीजल कारों की तुलना में सस्ता होना है।

Tata Harrier XT+ Sunroof-4

वर्तमान में टाटा हैरियर की कीमत 13.84 लाख रूपए से लेकर 20.30 लाख रूपए है और हमें उम्मीद है कि टर्बो-पेट्रोल एडिशन की कीमत इसकी तुलना में किफायती होगी, जिसकी कीमत लगभग 11.50 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू हो सकती है, जो कि सीधे तौर पर एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) और जीप कम्पास (Jeep Compass) के मुकाबले होगी।