टाटा हैरियर को मिला ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ नया डेटोना ग्रे कलर

tata Harrier_

टाटा हैरियर के टेलेस्टो ग्रे कलर को बंद करके इसे सफारी के साथ पेश किया गया डेटोना ग्रे कलर दिया गया है

वर्तमान में टाटा मोटर्स अपनी बिक्री के आकड़ों में लगातार तीन अंकों में वृद्धि दर्ज कर रही है और यही वजह है कि कंपनी अपने लाइनअप के विस्तार को लेकर लेकर काफी आक्रामक है। ब्रांड ने साल 2020 की शुरूआत में अल्ट्रोज व नेक्सन ईवी को पेश किया था, वहीं हैरियर, नेक्सन, टियागो और टिगोर को फेसलिफ्ट अपडेट दिया था। ब्रांड ने आगे बढ़कर इस साल साल की शुरूआत में टाटा सफारी को पेश किया था।

इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में हैरियर, नेक्सन, नेक्सन ईवी और अल्ट्रोज के डार्क एडिशन को पेश किया है, जबकि अपनी टियागो के एनआरजी एडिशन को भी पेश किया है। टाटा आने वाले दिनों में 2021 टाटा टिगोर ईवी और माइक्रो एसयूवी पंच को लॉन्च करने जा रही है।

वहीं टाटा मोटर्स ने अब हैरियर लाइनअप में एक नए डेटोना ग्रे कलर को जोड़ा है और इसे एक नया ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिया गया है। हालांकि कंपनी ने टेलेस्टो ग्रे कलर को बंद कर दिया है। अब तक हैरियर को कैलिप्सो रेड, ऑर्कस व्हाइट, कैमो ग्रीन (कैमो एडिशन) और ओबेरॉन ब्लैक (डार्क एडिशन) के साथ बेचा जाता रहा है। डेटोना ग्रे कलर सफारी में भी दिया गया है, जो कि 17 इंच के ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स के साथ है और इसमें ब्राउन कलर की हल्की छाया भी है।tata Harrier_वर्तमान में टाटा हैरियर को एक्सई, एक्सए, एक्सएमए, एक्सटी, एक्सटी प्लस, एक्सटीएर प्लस, एक्सजेड, एक्सजेडए, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस ग्रेड की एक बड़ी रेंज में पेश किया जाता है। फीचर्स के रूप में इस कार को 8.8 इंच का हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नौ-स्पीकर जेबीएल ऑडियो, पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, छह एयरबैग, एचडीसी, ईएससी, रिवर्सिंग कैमरा, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि दिए गए हैं।

टाटा हैरियर के पावरट्रेन की बात करें तो इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जो कि 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का टार्क विकसित करने में सक्षम है। यह इंजन सिक्स-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

वर्तमान में भारतीय बाजार में टाटा हैरियर की कीमत 14.40 लाख रुपए से लेकर 21.10 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है और इसे देश में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जाता है। भारत में हैरियर का मुख्य मुकाबला एमजी हेक्टर से है, जबकि इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स और स्कोडा कुशाक जैसी कारों के विकल्प के रूप में खरीदा जा सकता है।