टाटा हैरियर फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, मिलेगा नया डिज़ाइन और नए फीचर्स

tata-harrier-facelift-8.jpg

इस साल की शुरुआत में हैरियर को ADAS सहित नए फीचर्स मिले हैं, इसके इलेक्ट्रिक संस्करण और पेट्रोल संस्करण में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है

टाटा हैरियर ने भारतीय बाजार में साल 2019 में अपनी शुरुआत की थी और पिछले महीने इसे एक अपडेट मिला है। इस अपडेट में बीएस6 स्टेज मानकों के अनुरूप इसे अपडेट इंजन मिला है, जबकि इसे ADAS जैसे नए फीचर्स भी मिले हैं। हैरियर का एक्सटीरियर डिजाइन वैसा ही है जैसा इसे पहली बार चार साल पहले पेश किया गया था, लेकिन अब टाटा मोटर्स ने फेसलिफ़्टेड हैरियर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

इस अपडेट के साथ हैरियर को कुछ नई सुविधाएँ और विजुअल अपडेट मिलने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि इन दिनों भारत में एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो एन और एमजी हेक्टर जैसी कारें भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। तस्वीरों की मानें तो ग्रिल और फ्रंट बम्पर पर हॉरिजॉन्टल स्लैट्स है, जो यह सुझाव देता है कि यह अपडेट एडिशन की टेस्टिंग की जा रही है। हैरियर फेसलिफ्ट के लिए नए स्टाइलिस्टिक एलिमेंट्स शामिल किए जा सकते हैं।

यह संभवतः 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाए गए हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है। हैरियर फेसलिफ्ट और हैरियर ईवी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप आपस में साझा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एसयूवी को संभवतः रियर में कनेक्टिंग लाइट स्ट्रिप के साथ अपडेटेड टेल लैंप प्राप्त होंगे। अलॉय व्हील मौजूदा हैरियर के बेस मॉडल पर उपलब्ध समान दिखता है, हालांकि इसमें एक नए अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है।

tata harrier facelift-3

इंटीरियर अपग्रेड की बात करें तो टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में कई कलर के साथ नई अपहोल्स्टरी और एम्बिएंट लाइट मिल सकती है। हैरियर के वर्तमान एडिशन में हाल ही में कई सुधार हुए हैं, जिसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेवल 2 ADAS, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, 6 भाषाओं में 200+ वॉयस कमांड और iRA कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म आदि शामिल है।

टाटा हैरियर वर्तमान में 2.0-लीटर टर्बोडीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टार्क विकसित करता है। इस पावरट्रेन को हैरियर फेसलिफ्ट के साथ जारी रखा जा सकता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

tata harrier facelift-5हालाँकि इस एसयूवी में एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो इसे महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी एस्टर के मुकाबले बढ़त देने में मदद कर सकता है। टाटा हैरियर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक एसयूवी को संभवतः 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।