टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को अपडेटेड डिज़ाइन के साथ मिल सकता है पेट्रोल इंजन

tata harrier facelift rendering

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के अगले साल की शुरुआत में डिजाइन संशोधन और एक नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बिक्री पर जाने की उम्मीद है

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2019 में हैरियर मिडसाइज एसयूवी को पेश किया था और इसे 2020 की शुरुआत में एक मामूली फेसलिफ्ट प्राप्त हुआ था। हैरियर ने लैंड रोवर की वास्तुकला पर आधारित पहली एसयूवी के रूप में घरेलू बाजार में धूम मचा दी थी। पिछले तीन वर्षों में घरेलू निर्माता के लिए हैरियर एक सफल उत्पाद रहा है।

एसयूवी सेगमेंट में अच्छी माँग को देखते हुए टाटा ने सफारी की शुरुआत की थी, जो हैरियर का तीन-पंक्ति संस्करण है और दोनों हर महीने अच्छी बिक्री संख्या दर्ज कर रहे हैं। हालांकि भारतीय ऑटोमोटिव स्पेस की लगातार बदलती प्रकृति का मतलब था कि नए मॉडल आने के साथ प्रतिस्पर्धा में काफी वृद्धि हुई है।

टाटा द्वारा निकट भविष्य में हैरियर के फेसलिफ़्टेड संस्करण को लॉन्च करने की अधिक संभावना है। हालांकि आधिकारिक लॉन्च समय सीमा अभी तक अज्ञात है, लेकिन इसके 2023 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस 5-सीटर लाइनअप का विस्तार एक नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ किया जा सकता है, जिसका परीक्षण पहले से ही किया जा रहा है।

tata harrier-2यह नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी में पाए जाने वाले 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। नेक्सॉन 120 पीएस की अधिकतम पावर और 170 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.5-लीटर यूनिट लगभग 150 पीएस की पावर विकसित करने में सक्षम होगा और इसे छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बेचा जा सकता है।

2023 टाटा हैरियर में कई ड्राइव मोड और पैडल शिफ्टिंग फंक्शन मिलने की संभावनाएं भी हैं। वर्तमान में हैरियर 2.0-लीटर चार-सिलेंडर क्रायोटेक फिएट-सोर्स डीजल इंजन से लैस है जो 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन करता है। यह मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और विकल्प के रूप में 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है।

2023 टाटा हैरियर सस्पेंशन सेटअप और मेकैनिकल संशोधन भी प्राप्त कर सकता है। 2023 टाटा हैरियर की ग्रिल, हेडलैंप, बंपर और व्हील्स को भी बदला जाएगा। अपडेटेड हैरियर को ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS-आधारित तकनीक, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग आदि मिल सकते हैं।