टाटा हैरियर फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू

tata harrier-11

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को अपडेटेड एक्सटीरियर डिज़ाइन और नई सुविधाएँ मिलती हैं, वहीं इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी और इन्हें टाटा की अधिकृत डीलरशिप और ऑनलाइन पर 25,000 रुपये की शुरुआती टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। वहीं कंपनी ने आज भारत में अपडेटेड हैरियर को पेश किया है और इसकी शुरुआती कीमत 15.49 लाख रूपए है और इसकी कीमत रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 24.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, परिचयात्मक) तक जाती है। फेसलिफ्टेड हैरियर के साथ साथ सफ़ारी फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया गया है।

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस ट्रिम में बेचा जाता है और कई वैकल्पिक पैकेज भी शामिल हैं। ऑटोमैटिक केवल एडवेंचर+ वेरिएंट से उपलब्ध है। स्मार्ट (ऑप्शनल) में एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 17 इंच के अलॉय व्हील, छह एयरबैग, टीपीएमएस, ईएसपी, ईबीडी के साथ एबीएस और सभी सीटों पर रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

वहीं टाटा हैरियर प्योर (ऑप्शनल) वायरलेस कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 10.25-इंच के इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर, 6-स्पीकर ऑडियो, रिवर्सिंग कैमरा आदि के साथ उपलब्ध है। टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को पुराने मॉडल की तुलना में आराम, सुविधा, सुरक्षा और मनोरंजन से संबंधित नई सुविधाएँ और टेक्नोलॉजी मिलती हैं।

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी)
1. स्मार्ट 15.49 लाख रूपए
2. प्योर 16.99 लाख रूपए
3. प्योर+ (सनरूफ ऑप्शनल) 18.69 लाख रूपए
4. एडवेंचर 20.19 लाख रूपए
5. एडवेंचर+ (ADAS ऑप्शनल) 21.69 लाख रूपए
6. फीयरलेस 22.99 लाख रूपए
7. फीयरलेस+ 24.49 लाख रूपए
8. ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.99 लाख रूपए से शुरू
9. डार्क एडिशन 19.99 लाख रूपए से शुरू

tata harrier-10

इंटीरियर को डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में अपडेट प्राप्त हुआ है, जबकि इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एसी के लिए कैपेसिटिव नियंत्रण, अधिक प्रीमियम सतह सामग्री और ट्रिम्स का उपयोग इसकी समग्र अपील को और बढ़ाता है। पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया गया एक्सटीरियर हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरणा लेता है क्योंकि संशोधित स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट बार, नया बम्पर, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और नई रंग योजनाओं के साथ नया फ्रंट फेशिया इसमें और निखार लाता है।

फीचर्स में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा 12.3-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, वेंटिलेशन के साथ संचालित ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, मेमोरी और वेलकम फ़ंक्शन, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट, फ्रंट और रियर में एनिमेटेड एलईडी डीआरएल, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो, सात एयरबैग (फियरलेस+ ट्रिम में), ADAS, जेस्चर-नियंत्रित पावर्ड लिफ्टगेट, आपातकालीन और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट आदि शामिल हैं।

tata harrier-12

वहीं सुरक्षा सुविधाओं की सूची में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, रोलओवर मिटिगेशन, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, आफ्टर-इम्पैक्ट ब्रेकिंग, पैनिक ब्रेक अलर्ट और पेरीमेट्रिक अलार्म सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मानक के रूप में शामिल हैं। अपडेटेड टाटा हैरियर को परिचित 2.0 लीटर चार-सिलेंडर क्रायोटेक 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। पावरट्रेन को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के रूप में आता है।