टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक होगी कितनी खास? यहाँ जानें पूरी डिटेल्स

tata harrier ev-9

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कंपनी के एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाला तीसरा मॉडल बनेगा और इसकी रेंज लगभग 500 किमी होगी

लगभग तीन महीने पहले टाटा मोटर्स ने कर्व के प्रोडक्शन वर्जन का अनावरण किया था और इसके साथ नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में लगभग प्रोडक्शन के करीब पहुँच चुकी हैरियर ईवी को भी पेश किया गया था। इस तरह पंच और कर्व ईवी के बाद हैरियर ईवी टाटा मोटर्स के एक्टिव.ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित तीसरा मॉडल बन जाएगा।

टाटा हैरियर ईवी को इस साल के अंत में या 2025 की शुरुआत में भारत में पेश किया जाएगा और यह ब्रांड की ईवी रेंज को मजबूत करने में मदद करेगा। इसे नेक्सन ईवी और कर्व ईवी के ऊपर स्तिथ किया जाएगा। हैरियर नेमप्लेट को आधे दशक पहले लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहकों द्वारा खूब सराहा गया है।

टाटा हैरियर ईवी अपनी लोकप्रियता को दोगुना करना चाहेगी और मॉडर्न कस्टमर्स को आकर्षित करेगी, जो हैरियर आईसीई द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रीमियम फीचर्स से समझौता किए बिना, बिना किसी टेलपाइप एमीशन वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं। पांच सीटों वाली इस कार के फुल चार्ज होने पर लगभग 500 किमी की ड्राइविंग रेंज होने का दावा किया गया है।

tata harrier ev-7

यह डीसीफास्ट चार्जिंग में सक्षम होने के साथ-साथ वी2एल और वी2वी कैपेबिलिटी को सपोर्ट करेगी। इक्विपमेंट लिस्ट में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इल्युमिनेटेड लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कैपेसिटिव कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, लेवल 2 ADAS, वायरलेस चार्जर और एबिएंट लाइटिंग सहित कई एडवांस फीचर्स शामिल होंगे।

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक की कीमत करीब 25 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। टाटा हैरियर ईवी के दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप और एक ट्विन-मोटर सेटअप है। सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप में ट्विन-मोटर वेरिएंट की तुलना में कम पावर और टॉर्क आउटपुट होने की उम्मीद है।

tata harrier ev-3

वहीं डुअल मोटर में ड्राइव रेंज थोड़ी कम हो जाएगी और इसके एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से अधिक चलने की संभावना है। प्रत्येक एक्सल पर एक लगे हुए जुड़वां इलेक्ट्रिक मोटर्स को AWD क्षमताएं प्रदान करनी चाहिए।