टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी, नई जानकारी आई सामने

Tata-Harrier-EV-Spied-2.jpeg

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक को भारत में इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले लॉन्च किया जाएगा और इसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होगी

टाटा मोटर्स ने हाल ही में इन्वेस्टर्स डे के दौरान पुष्टि की थी कि कर्व ईवी और हैरियर ईवी इस वित्तीय वर्ष में भारत में लॉन्च होंगे। कर्व ईवी आने वाले महीनों में आएगी, जबकि दूसरी इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले बाजार में प्रवेश करेगी। दोनों मॉडलों को इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में लगभग प्रोडक्शन रेडी वर्जन के रूप में प्रदर्शित किया गया था।

कर्व को अक्सर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन हैरियर ईवी के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। नवीनतम तस्वीरों ने आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में कुछ दिलचस्प विवरण दिए हैं। हैरियर ईवी को कम से कम टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा और यहाँ भी इसकी पुष्टि की गई है।

तस्वीरों में पीछे की तरफ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई दिखाई दे रही है। एक ई-मोटर फ्रंट एक्सल को चलाएगी जबकि दूसरी इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम बनाने के लिए रियर को चलाएगी। टाटा हैरियर ईवी में 60 kWH का बैटरी पैक होने की उम्मीद है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है और यह कॉन्सेप्ट के डिज़ाइन से काफी मिलता-जुलता होगा।

Tata-Harrier-EV-Spied.jpeg

तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें नए एलॉय व्हील्स और शट-ऑफ ग्रिल सेक्शन, नया बंपर आदि के साथ फ्रंट फेसिया होगा। पीछे की तरफ नया बंपर और नई एलईडी लाइटिंग सिग्नेचर होंगे। पांच सीटों वाली यह कार बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग कैपेसटी के साथ आएगी और यह एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर आने वाला तीसरा मॉडल बन जाएगा।

इस आर्किटेक्चर को इस साल की शुरुआत में पंच ईवी में पेश किया गया था और इसका इस्तेमाल कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन में भी किया जाएगा। लॉन्च होने पर टाटा हैरियर ईवी घरेलू ऑटो प्रमुख की फ्लैगशिप पेशकश बन जाएगी और इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

Tata-Harrier-EV-Spied-1.jpeg

यह महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को टक्कर देगी जिसे 2024 के अंत में लॉन्च किया जाएगा। 2025 ईवी का साल बनने जा रहा है, क्योंकि लगभग हर प्रमुख कार निर्माता नए इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करके सुर्खियों में आने की होड़ में है।