टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक दिखने में है काफी स्टाइलिश, भारत में अगले साल होगी लॉन्च

tata harrier ev-5

भारत में टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक का उत्पादन साल 2024 में शुरू होने की संभावना है और इसे 4WD कॉन्फ़िगरेशन को सक्षम करने वाले डुअल मोटर सेटअप के साथ पेश किया जाएगा

हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी कई नई कारों और कॉन्सेप्ट मॉडल को प्रदर्शित किया था। इस मोटर शो में ब्रांड ने कर्व, सिएरा ईवी और हैरियर ईवी जैसी कारों के निकट-उत्पादन वर्जन को पेश किया था, जिसने इस शो को और भी खास बना दिया है। इनमें से कर्व कूप एसयूवी और हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

वास्तव में ऑटो एक्सपो 2023 में Tata Harrier इलेक्ट्रिक सबसे आश्चर्यजनक पेशकश में से एक रही है और इस 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को ब्रांड के ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड (OMEGA) आर्किटेक्चर के मॉडिफाइड वर्जन पर विकसित किया जाएगा, जो Gen 2 प्लेटफॉर्म से इनपुट ले रहा है। ICE प्लेटफॉर्म होने के बावजूद भी कंपनी के इंजीनियरों ने फ्लैट फ्लोर के साथ हैरियर ईवी को री-इंजीनियर किया है।

ब्रांड ने Tata Harrier EV के फ्यूल टैंक एरिया में बदलाव किया है और यह भी पुष्टि की है कि यह ड्यूल मोटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी, जो प्रभावी रूप से नेमप्लेट को पहली बार 4WD लेआउट दे रही है। यह ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप वाली पहली टाटा ईवी भी बन सकती है।tata harrier ev

डिजाइन की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में चौड़ाई को कवर करने वाली एक नई एलईडी लाइट बार के साथ नए डिज़ाइन वाला फ्रंट फेसिया, नया शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर, नया हेडलैंप हाउसिंग, फ्रंट फेंडर पर ईवी बैज, स्मार्ट डोर हैंडल, फ्यूचरिस्टिक दिखने वाले व्हील, हारिजेंटल एलईडी लाइट बार के साथ अपग्रेड टेल लैंप और अपडेटेड रियर बम्पर आदि शामिल है।

Tata Harrier EV अपने रेग्यूलर वर्जन से बहुत कुछ साझा करता है, लेकिन इसे इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए इसमें पर्याप्त बदलाव किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह डिजाइन प्रोटोटाइप कुछ मामूली बदलावों के बाद अंतिम उत्पादन में प्रवेश करेगा। इसमें एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टिव टेक की मौजूदगी के साथ इंटीरियर अपमार्केट होगा।

tata harrier ev-3

हालाँकि अभी टाटा ने हैरियर इलेक्ट्रिक के किसी भी तकनीकी विवरण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज होगी। इसका अर्थ यह भी है कि हैरियर ईवी में नेक्सन ईवी के मुकाबले ज्यादा क्षमता वाला बैटरी पैक और पावरफुल इंजन सेटअप होगा। इसे फास्ट चार्जिंग क्षमता से भी लैस किया जा सकता है।