डिजिटली मॉडिफाइड Tata Harrier दिखती है Heavy-Duty Off-Roader

Off Road Tata Harrier Rendering

एक संशोधित टाटा हैरियर की डिजिटल रूप से प्रदान की गई इस तस्वीर को देखें, जो ऑफ-रोड कस्टमाइज़ेशन से भरपूर है

टाटा हैरियर वर्तमान में हमारे बाजार में सबसे अच्छी दिखने वाली एसयूवी में से एक है और टाटा मोटर्स की नई इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर आधारित है। हाल ही में इस एसयूवी के डिजिटली मॉडिफिकेशन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें इसके पुराने-लुक को बरकरार रखते हुए भविष्य के डिज़ाइन का दावा करता है। ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि आखिर टाटा की कोई ऑफ रोडर कैसी हो सकती है तो इस तस्वीर से आपको एक नया विचार अवश्य मिलेगा।

इस तस्वीर को डिजिटल रूप से अल्फा रेंडर्स द्वारा मोडिफाई किया गया है, तस्वीर में, हम इस एसयूवी के एक्सटेरियर में बहुत सारे बदलाव देखते हैं, जिस पर हम यहां चर्चा करेंगे। सामने हम एक नई ग्रिल देखते हैं, टाटा बैज भी है। फ्रंट बम्पर को कस्टम ऑफ रोड यूनिट द्वारा एकीकृत बुल बार्स के साथ हुक, टोइंग हुक, फॉग लैंप से बदल दिया गया है।

टाटा हैरियर को पहले की तुलना में अब बड़े पहिये मिले हैं, जो कि ऑफरोडर टायरों से लैस हैं। SUV में लिफ्ट किट भी मिलती है, जो ग्राउंड क्लीयरेंस में कुछ इंच जोड़ती है। यह एक स्नोर्कल भी प्राप्त करता है, ताकि इसकी वेडिंग कैपबिलिटी की क्षमता में सुधार हो सके। छत पर, एक कस्टम सामान रैक जोड़ा गया है, जिस पर पहले से ही कुछ बैग हैं।

Off Road Tata Harrier Rendering

यह विशेष मॉडल ड्यूल-टोन रेड/ब्लैक एक्सटर्नल पेंट स्कीम को स्पोर्ट करता है, जो एक स्टॉक पेंट ऑप्शन है। ब्लैक-आउट विंग मिरर भी स्टॉक हैं। क्रोम डोर हैंडल्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कुल मिलाकर, हम इस ऑफ-रोड टाटा हैरियर के डिजाइन को काफी पसंद करते हैं। यदि यह वास्तव में उपलब्ध होता, तो यह एकदम सही होता।

बता दें कि टाटा हैरियर को पॉवर देने के लिए 2.0 लीटर डीजल इंजन मिला है और यह 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है। टाटा हैरियर को 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। हैरियर की कीमतें 13.84 लाख से लेकर 20.30 लाख तक है।

दिलचस्प बात यह है कि टाटा मोटर्स हैरियर के पेट्रोल-संचालित वर्जन पर भी काम कर रहा है, जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। इसके अलावा आने वाले दिनों में हैरियर के 7-सीटर वर्जन टाटा ग्रैविटास को भी भारत में लॉन्च किया जाना है।