Tata Harrier Dark Edition XT और XT+ वैरिएंट हुए लॉन्च, कीमत 16.50 लाख से शुरू

tata harrier dark edition 1

टाटा हैरियर डार्क एडिशन को अब XT और XT+ ट्रिम्स तक विस्तारित किया गया है, जिसकी कीमत टॉप-स्पेक की तुलना में 1.30 लाख कम है

टाटा हैरियर डार्क एडिशन (Tata Harrier Dark Edition) भारत में काफी लोकप्रिय रहा है और कंपनी ने अब इस लाइनअप में दो और वेरिएंट जोड़े हैं, जिसमें XT और XT+ ग्रेड शानमिल है। अब ये दोनों वेरिएंट डार्क एडिशन क्रमशः 16.50 लाख रूपए और 17.30 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है।

कुछ हफ़्ते पहले टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन के साथ भी XM (S) वेरिएंट को जोड़ा था। कंपनी का उद्देश्य इस फेस्टिव सीजन में अपनी पेशकश को आकर्षक बनाना है ताकि खरीददारों के ज्यादा वर्ग को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके।

टाटा मोटर्स ने बंद के बाद से फिलहाल अपनी बिक्री में बढ़िया वृद्धि दर्ज की है। टॉप-स्पेक हैरियर डार्क एडिशन की तुलना में नया ट्रिम्स लगभग 1.30 लाख रूपए सस्ता है और बाहरी स्पोर्टी डिटेलिंग के साथ एक ही डार्क थीम को रखा गया है। एक्सटेरियर में काले कलर के अलॉय व्हील, ब्लैक कलर के डिजाइन एलिमेंट और स्किड प्लेट, ब्लैक आउट केबिन जैसी कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। कार के डैशबोर्ड में ग्रे इंसर्ट मिलते हैं, जबकि सीट अपहोल्स्ट्री भी पूरी तरह से ब्लैक कलर में रखी गई है। tata harrier dark edition

फीचर्स में टाटा हैरियर डार्क एडिशन के XT और XT + ट्रिम्स को सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। कार को अलग-अलग ड्राइव मोड, क्रूज़ कंट्रोल, हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो वाइपर, कीलेस एंट्री आदि मिलते हैं।

थोड़ा ज्यादा महंगा हैरियर डार्क एडिशन XT+ के साथ पैनारेमिक सनरूफ की पेशकश की जा रही है और यह अपने रेग्यूलर एक्सटी+ ट्रिम से 10,000 रूपए ज्यादा महंगा है। पावर देने के लिए Dark Edition में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा प्रतीत हो रहा है कि टाटा मोटर्स अपनी टियागो और नेक्सन को भी डार्क एडिशन में पेश कर सकती है। फिलहाल कंपनी अभी हैरियर पर बेस्ड 6 सीटर एसयूवी टाटा ग्रेविटास और माइक्रो एसयूवी टाटा HBX पर कार्य कर रही है, जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जायेगा।