भारत में Tata Harrier Camo Edition हुई लॉन्च, कीमत 16.50 लाख

Tata Harrier Camo Edition

Tata Harrier Camo Edition XT वेरिएंट से मैन्युअल ट्रांसमिशन और XZ वेरिएंट से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर के कैमो एडिशन (Tata Harrier Camo Edition) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 16.50 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है। खरीददारों के लिए Tata Harrier Camo XT वेरिएंट मैन्युअल ट्रांसमिशन में और XZ वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

कंपनी ने इस एडिशन को दीवाली को ध्यान में रखते हुए पेश किया है, जिसमें ग्रीन पेंट जॉब की सुविधा है और यह एसयूवी को अनोखा लुक देती है। पेंट का काम हैरियर के अलॉय व्हील पर भी किया गया है। कार को मिला ग्रीन पेंट स्कीम नेक्सन के ग्रीन कलर ऑप्शन की तरह है, जिसमें R17 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील और नया CAMO बैज मिलता है।

नई पेंट स्कीम के अलावा हाइलाइट्स बोनट पर हैरियर मैस्कॉट, रूफ रेल्स, साइड स्टेप्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर पर विशेष रूप से कैमो ग्राफिक्स हैं। इन सामानों को दो पैक ऑप्शन में खरीदा जा सकता है, जिसमें CAMO स्टील्थ और CAMO स्टील्थ प्लस शामिल है और कीमत 26,999 रूपए तय की है।

Tata Harrier Camo Edition

एसेसरीज पैकेज में ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड, प्रीमियम बेनेके- कालिको ब्लैकस्टोन लेदर, कंट्रास्ट कैमो ग्रीन स्टिच और गनमेटल ग्रे आदि हैं। इसमें बैक सीट ऑर्गनाइज़र, OMEGARC स्कफ़ प्लेट्स, सनशेड्स, डिज़ाइनर 3D मोल्डेड मैट, 3D ट्रंक मैट और एंटी-स्किड डैश मैट की सुविधा है।

इस बारे में टाटा मोटर्स के हेड (मार्केटिंग, पैसेंजर व्हीकल्स बिज़नेस यूनिट) विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि कैमो अवतार में हैरियर के साथ सशस्त्र बलों को एक शानदार सलाम है। फ़ीचर में टाटा हैरियर को पैनोरमिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं।

Tata Harrier Camo Edition

सेफ्टी में कैमो एडिशन को छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, हाइड्रोलिक फिडिंग कम्पेंसेशन, रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है।

टाटा मोटर्स वर्तमान में हैरियर को 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश करता है जो 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है और वैकल्पिक टोक़ कनवर्टर ऑटो भी है।