वीडियो में जानें Tata Harrier Camo Edition की सभी डिटेल्स

Tata Harrier Camo Edition

नई Tata Harrier Camo Edition को एक्सक्लूसिव एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है, जो कि भारतीय सेना को समर्पित है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) के कैमो एडिशन (Tata Harrier Camo Edition) को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16.50 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए की गई है। कंपनी को इस नए एडिशन से फेस्टिव सीजन में काफी उम्मीदें है और इसे इंटीरियर और एक्सटेरियर में उल्लेखनीय अपग्रेड मिले हैं।

हैरियर Camo Edition के साथ बोल्ड स्टेटमेंट दिया गया है और उत्पाद के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। हालांकि कार के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कोऊई बदलाव नहीं किया गया है। कार में ज्यादातर कॉस्मेटिक अपडेट शामिल किए गए हैं और यह XT वेरिएंट और XZ वेरिएंट पर उपलब्ध है।

Tata Harrier Camo Edition एडिशन को मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है, जिसका एक नया वीडियो हम लेकर आए हैं। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कैमो एडिशन “ग्रेट इंडियन आउटडोर की भावना के साथ-साथ सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट किया गया है।

कैमो एडिशन का एक्सटेरियर आर्म्ड-बेस्ड कैमो ग्रीन कलर से प्रेरित है और 17 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील के साथ कैमो बैज है। केबिन की बात करें तो यहां कैनेटी ग्रीन स्टिचेस के साथ गनमेटल ग्रे और बेनेके-कालिको ब्लैकस्टोन लेदर सीटें मिली है। Tata Harrier Camo Edition के साथ कई वैकल्पिक एक्सेसरीज भी प्रदान कर रही है।

एक्सटेरियर में स्पेशल कैमो ग्राफिक्स, बोनट पर हैरियर लोगो, रूफ रेल्स, साइड स्टेप्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर हैं। इस पैक को कंपनी Camo Stealth और Camo Stealth + के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत 26,999 रूपए है। कार के अन्य हाइलाइटिंग एलिमेंट में ओमेगार्क स्कफ प्लेट, सनशेड, डिजाइनर 3 डी मोल्डेड मैट, 3 डी ट्रंक मैट और एंटी-स्किड डैश मैट हैं।

कंपनी ने हैरियर को लैंड रोवर के ओमेगा (OMEGA) प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया है और यह इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 स्टाइलिंग लैंग्वेज पर आधारित टाटा मोटर्स का पहला मॉडल है। कंपनी अगले साल भारत मे टाटा हैरियर पर बेस्ड पर तीन रो वाली टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को लॉन्च करने जा रही है, जो कि आकार में हैरियर से बड़ी होगी।