Tata Harrier Camo Edition की एक्सेसरीज की लिस्ट और कीमत

Tata Harrier Camo Edition

Tata Harrier Camo Edition XT वेरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन और XZ वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर के कैमो एडिशन (Tata Harrier Camo Edition) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16.50 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई है। खरीददारों के लिए Tata Harrier Camo XT वेरिएंट मैन्युअल ट्रांसमिशन और XZ वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

हैरियर के इस नए एडिशन में ग्रीन पेंट जॉब की सुविधा है, जो कि इस एसयूवी को अनोखा लुक देती है। पेंट का काम हैरियर के अलॉय व्हील पर भी किया गया है। कार को मिला ग्रीन पेंट स्कीम नेक्सन के ग्रीन कलर ऑप्शन की तरह है, जिसमें R17 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील और नया CAMO बैज मिलता है।

टाटा मोटर्स ने इस कार के लिए एक्सेसरीज को भी लॉन्च किया है, जो कि Stealth और Stealth Plus के साथ दो पैक में उपलब्ध है। इस तरह स्टेल्थ पैकेज के तहत टाटा हैरियर कैमो एडिशन को बोनट, रूफ और विंडो, रूफ रेल्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, बोनट मस्कट, ओमेगर्क स्कफ प्लेट्स, प्रिंटेड कार्पेट और सनशेड के लिए बॉडी ग्राफिक्स मिलते हैं। इस पैक की कीमत 26,999 रूपए है।

दूसरी ओर Tata Harrier Camo एडिशन के लिए Stealth Plus पैकेज के तहत स्टेल्थ पैक के साथ-साथ पीछे की सीट आयोजक, साइड स्टेप्स, 3D ट्रंक मैट और एंटी-स्किड डैश मैट की सभी सुविधाएँ मिलती हैं। टाटा हैरियर कैमो एडिशन को छह वेरिएंट में पेश किया गया है और यह बाहरी और आंतरिक में परिवर्तन प्राप्त करता है। स्टेल्थ प्लस पैक की कीमत 49,999 रूपए तय की गई है।

हालांकि मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन के साथ आती है जो 170bhp की पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को सिक्स-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट में जोड़ा गया है।

सेफ्टी में कैमो एडिशन को छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, हाइड्रोलिक फिडिंग कम्पेंसेशन, रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।