
Tata Harrier और Safari Stealth Edition भारत में केवल 2,700 यूनिट तक सीमित हैं और आज से इनकी बुकिंग शुरू हो गई है
टाटा मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में Harrier और Safari Stealth Edition को लॉन्च किया है। लिमिटेड Stealth Edition के लॉन्च के साथ टाटा मोटर्स सफारी के 27 प्रतिष्ठित वर्षों का गर्व से जश्न मना रही है। केवल 2,700 यूनिट तक सीमित, यह प्रीमियम एडिशन हैरियर और सफारी दोनों में उपलब्ध होगा। केवल कुछ यूनिट की बिक्री के साथ, स्टील्थ एडिशन की बुकिंग ऑनलाइन और देश भर में टाटा डीलरशिप पर आज से शुरू हो गई है।
हैरियर Stealth Edition की कीमत 25.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) और Safari Stealth Edition की शुरुआती कीमत 25.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, जो 6 और 7 सीटर दोनों में उपलब्ध है। हैरियर और सफारी के इस नए संस्करण में मैट ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश के साथ-साथ स्टील्थ ब्लैक इंटीरियर थीम भी है।
नए Stealth Edition के साथ, हैरियर और सफारी दोनों को नए स्टील्थ मैट ब्लैक एक्सटीरियर रंग में पेश किया जा रहा है। दोनों एसयूवी में फ्रंट ग्रिल, बंपर, अलॉय व्हील को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। बाकी डिज़ाइन विवरण जैसे कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और इन एसयूवी का समग्र सिल्हूट समान है।
Tata Harrier और Safari Stealth Edition, प्रसिद्ध लैंड रोवर D8 प्लेटफॉर्म से प्राप्त स्ट्रांग ओमेगार्क प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो डिजाइन, प्रदर्शन और उन्नत तकनीक का एक शानदार मिश्रण पेश करता है। इसका विशेष स्टील्थ मैट ब्लैक फिनिश, 19 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और एक स्टील्थ मैस्कॉट इसकी बोल्ड और प्रभावशाली उपस्थिति को बढ़ाता है।
अंदर, यह वेन्टीलेटेड फ्रंट और दूसरी पंक्ति की सीटें कार्बन-नोयर थीम (केवल सफारी में दूसरी पंक्ति), वॉयस-असिस्टेड डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 31.24 सेमी हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्केड ऐप स्टोर, रिमोट कनेक्ट के लिए एलेक्सा होम 2 कार, नेविगेशन के लिए इनबिल्ट मैप माई इंडिया, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हरमन ऑडियोवॉरएक्स, स्लाइडिंग आर्म-रेस्ट, इमर्सिव JBL 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।
इन एडिशन को पावर देने वाला KRYOTEC 2.0 लीटर BS6 फेज़ 2 टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के माध्यम से 170 पीएस की पावर प्रदान करता है। वहीं सेफ्टी में लेवल 2+ ADAS के साथ इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट (सेगमेंट में पहली बार) जैसे फीचर्स, 7 एयरबैग और 17 सेफ्टी फंक्शन के साथ ESP शामिल हैं, जो इसे अपनी श्रेणी में सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक बनाता है।