भारत में टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल अगले साल हो सकती है लॉन्च

tata-safari-suv

टाटा हैरियर और टाटा सफारी एसयूवी को एक नया पेट्रोल इंजन मिलने के अलावा डिजाइन व फीचर्स में अन्य कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है

टाटा मोटर्स हाल के दिनों में भारतीय बाजार में कई नए वाहनों को लॉन्च किया है और कुछ कारों को अपडेट भी दिया है। टाटा मोटर्स ने 2019 की शुरूआत में जहां हैरियर एसय़ूवी को लॉन्च किया था, वहीं इस साल की शुरूआत में टाटा सफारी को लॉन्च किय़ा था। इसके अलावा टाटा भविष्य़ की कई योजनाएं भी साथ लेकर चल रही है, जिसके तहत देश में कई नई कारों को लॉन्च किया जाएगा।

वर्तमान में टाटा मोटर्स सफारी व हैरियर को केवल एक 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करती है। यह इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। अब प्रतीत हो रहा है कि कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ इस रेंज का विस्तार करने जा रही है।

हाल ही में आई खबरों की मानें तो टाटा सफारी और हैरियर के पेट्रोल एडिशन को देश में अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। बहुत लंबे समय से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में इन कारों को पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसके लगभग सभी प्रतिद्वंदी पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं।

ऐसे में हैरियर व सफारी में पेट्रोल इंजन की गैर मौजूदगी के कारण कई संभावित उपभोक्ताओं से चूक जाते हैं। खबरों की मानें तो टाटा मोटर्स 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की पेशकश कर सकती है, जिसे डीजल इंजन के समान ही गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे। रिपोर्टों के मुताबिक यह इंजन नेक्सन में ड्यूटी कर रहे 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन (150एचपी/250 एनएम) पर आधारित 4-सिलेंडर वर्जन हो सकता है।

हालाँकि इन दोनों कारों में पेट्रोल इंजन मिलने के अतिरिक्त अन्य कोई बदलाव नहीं होगा और फीचर्स भी समान होगा। कंपनी देश में अगले साल सफारी के ब्लैक एडिशन को भी लॉन्च कर सकती है और फीचर्स के रूप में इन्हें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और एलईडी हेडलैंप आदि मिलते हैं।पेट्रोल इंजन के साथ पेश करने का यह भी मतलब है कि हैरियर व सफारी की कीमतें भी कम होंगी और ज्यादा सुलभ होंगी। सफारी और हैरियर पेट्रोल मॉडल अपने डीजल-संचालित एडिशन की तुलना में 1 लाख रूपए सस्ता हो सकता है। फिलहाल हैरियर की कीमत 14.39 लाख रुपए से शुरू होकर 21.19 लाख रुपए तक है, जबकि सफारी की कीमत 14.99 लाख रुपये से 23.2 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स शो-रूम) तक है।