सितंबर 2021 की बिक्री में टाटा हैरियर और सफारी ने एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस को पछाड़ा

Tata Safari Gold Edition

सितंबर 2021 में टाटा सफारी और हैरियर की कुल मिलाकर 4,321 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि हेक्टर व हेक्टर प्लस की बिक्री 2,722 यूनिट रही

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग इस समय वैश्विक सेमी कंडक्टर की आपूर्ति की कमी के कारण जूझ रहा है और कई कंपनियों ने अपने उत्पादन के साथ-साथ बिक्री में भी गिरावट दर्ज की है। हालांकि टाटा सफारी, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर व हेक्टर प्लस जैसी कई कारें रही हैं, जिन्होंने अपनी बिक्री के शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। हालांकि पिछले महीने टाटा सफारी और टाटा हैरियर की जोड़ी ने एमजी हेक्टर व हेक्टर प्लस की जोड़ी को बिक्री के मामले में पछाड़ने में कामयाब हुई है।

सितंबर 2021 में हैरियर की कुल मिलाकर 2,821 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 2,743 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 2.84 फीसदी की वृद्धि है, जबकि हेक्टर व हेक्टर प्लस 2,722 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 3,276 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 16 फीसदी की गिरावट है।

इसी तरह हुंडई अलकाजार की सिंतबर 2021 में 1929 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 3,486 यूनिट के मुकाबले 44 फीसदी की गिरावट है। जबकि सफारी की पिछले महीने 1,500 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 1,762 यूनिट के मुकाबले 14 फीसदी की गिरावट है।MG Hector Shineइसी तरह सिंतबर 2021 में जीप कंपास की 1,311 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 1,173 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि टाटा सफारी और हैरियर की जोड़ी बिक्री के मामले में हेक्टर व हेक्टर प्लस को पीछे करने में कामयाब हुई है।

सितंबर 2021 में सफारी और हैरियर की कुल मिलाकर 4,321 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि हेक्टर व हेक्टर प्लस 2,722 यूनिट के साथ करीब 1,599 यूनिट कम रही है। पिछले महीने सफारी की मार्केट हिस्सेदारी इस सेगमेंट में 12.70 फीसदी और हैरियर की हिस्सेदारी 23.88 फीसदी रही, जबकि हेक्टर व हेक्टर प्लस की मार्केट हिस्सेदारी 23 फीसदी रही। इस तरह इस सेगमेंट में सफारी और हैरियर करीब 35 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही।Tata-Harrier-Camo-2.jpgवर्तमान में टाटा सफारी और हैरियर 2.0 लीटर, क्रायोटेक डीजल इंजन द्वारा संचालित हैं, जो कि 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स शामिल है। टाटा ने हाल ही में सफारी के गोल्ड एडिशन को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 21.89 लाख रुपए से लेकर 23.18 लाख (सभी, एक्स-शोरूम) रूपए तक है।