जनवरी 2022 में टाटा हैरियर और सफारी ने एमजी हेक्टर व हेक्टर प्लस को दी मात

Tata Safari Gold Edition

जनवरी 2022 में टाटा हैरियर व टाटा सफारी की सयुंक्त बिक्री 4,265 यूनिट की रही थी, जो हेक्टर ट्विन के मुकाबले 2,226 यूनिट ज्यादा है

भारत में एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है और मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट को भी लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इस सेगमेंट में 5-सीटर, 6-सीटर से लेकर 7-सीटर तक का बोल बाला है और यहाँ महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई अलकाजार, एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस जैसे कारों की बिक्री की जाती है।

जनवरी 2022 में टाटा हैरियर व टाटा सफारी की जोड़ी की बिक्री की बात करें तो इन दोनों एसय़ूवी ने एक बार फिर से अपना दम दिखाया है और अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी एमजी हेक्टर व हेक्टर प्लस को एक बार फिर से बड़े अंतर से मात दी है। जनवरी 2022 में टाटा हैरियर व टाटा सफारी की कुल मिलाकर भारतीय बाजार में 4,265 यूनिट की बिक्री हुई है, जिसमें हैरियर की बिक्री का आकड़ा 2,702 यूनिट का रहा, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 2,443 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 10.6 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं जनवरी 2022 में सफारी की बिक्री का आंकड़ा 1,210 यूनिट का रहा। दूसरी ओर एमजी हेक्टर व हेक्टर प्लस की बिक्री की बात करें तो इन दोनों की कुल मिलाकर 2,039 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जनवरी 2021 में बेची गई 3,003 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32 फीसदी की गिरावट है।2021 MG Hectorइस तरह स्पष्ट है कि टाटा सफारी और हैरियर की जोड़ी ने हेक्टर व हेक्टर प्लस को बड़े अंतर से मात दी है। टाटा सफारी और हैरियर दोनों ही एसयूवी एक ही 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित हैं और यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं।

वहीं हेक्टर 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 168 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। वहीं 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।Tata Harrierसुविधाओं के मामले में दोनों टाटा एसयूवी समान रूप से भरी हुई हैं और ऐसा ही एमजी हेक्टर ट्विन के मामले में भी है। इन एसयूवी के कॉमन फीचर्स में पनोरमीक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, फ्रंट और रियर सीट आर्मरेस्ट, पार्किंग कैमरा, प्रीमियम साउंड सिस्टम और डायमंड-कट अलॉय व्हील शामिल हैं। हालांकि सफारी में बायर्स को बॉस मोड की भी सुविधा मिलती है।