मार्च 2021 में टाटा हैरियर और नई सफारी की संयुक्त बिक्री 4,432 यूनिट

safari-vs-harrier

टाटा मोटर्स मार्च 2021 में 422 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ भारत की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार निर्माता बनकर उभरी है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) निश्चित रूप से हर महीने लगातार तीन अंकों की मात्रा में वृद्धि दर्ज कर रही है और कंपनी ने मार्च 2021 की बिक्री में सालना आधार पर 422 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। साल 2020 की इसी अवधि में कंपनी ने 5,676 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा 29,655 यूनिट का था।

टाटा मोटर्स ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 27,224 यूनिट्स थी। इसके अलावा मार्च 2021 के महीने में टाटा के सभी मॉडलों में तीन अंकों में वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कंपनी की प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर की बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की गई है, जिसका अर्थ है कि 2020 में अपडेट का फायदा इस एसयूवी को लगातार मिल रहा है।

मार्च 2020 में जहाँ इस एसयूवी की 632 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं मार्च 2021 में यह 2,284 यूनिट हो गई। इस तरह टाटा हैरियर (Tata Harrier) की बिक्री में सालाना आधार पर 261 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है और मासिक आधार पर भी 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

2021 Tata Safari Adventure

टाटा ने कुछ महीने पहले अपनी हैरियर एसयूवी पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी टाटा सफारी (Tata Safari) को लॉन्च किया है और पहले ही महीने में सफारी की 1,707 यूनिट बेची गई, जबकि मार्च 2021 में यह संख्या बढ़कर 2,148 यूनिट हो गई, जिसकी संख्या आगे भी बढ़ने की कंपनी की पूरी उम्मीद है और इस एसयूवी को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं।

इस तरह हैरियर और सफारी की संयुक्त बिक्री 4,432 यूनिट की रही और हाल ही में टॉप वेरिएंट एडवेंचर पर्सोना वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। नई सफारी की कीमत वर्तमान में 14.49 लाख रूपए से शुरू है, जो कि टॉप वेरिएंट में 21.45 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जाती है। इस कार को XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ वेरिएंट में बेचा जाता है और खरीददारों के लिए यह 6 व 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

Tata Harrier XT+ Sunroof-4

पावर देने के लिए दोनों कारों को 2.0-लीटर चार-सिलेंडर FCA-sourced डीजल इंजन मिला है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन स्टैंडर्ड के रूप में छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और विकल्प के रूप में छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक के साथ पेश किया जाता है। फीचर लिस्ट में 8.8 इंच के फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, पैनोरमिक सनरूफ, नौ-स्पीकर जेबीएल ऑडियो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स आदि शामिल है।