भारत में Tata Gravitas का 26 जनवरी 2021 को होगा डेब्यू

Tata Gravitas1

टाटा ग्रेविटास 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बाद में पेश किया जा सकता है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के सबसे प्रतीक्षित वाहनों में टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) एक रही है। इसके अलावा भारत में टाटा की मिनी एसयूवी टाटा एचबीक्स (Tata HBX) का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इन दोनों कारों को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

हालांकि इन दोनों को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इन्हे स्थगित कर दिया गया था। अब हमें पुष्टि मिली है कि प्रोडक्शन स्पेक ग्रेविटास का डेब्यू आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी 2021 को होगा।

इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी ऑफरोडर एसयूवी महिन्द्रा थार (2021 Mahindra Thar) के दूसरे जेनरेशन के लिए इसी तरह की रणनीति का उपयोग किया था। कंपनी ने 15 अगस्त 2020 (भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस) पर इससे पर्दा हटाया था, जबकि भारत में इसे 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया था।

Tata Gravitas3जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टाटा ग्रेविटास एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) का तीन-पंक्ति वाला एडिशन है और इसे 6 और 7-सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है। यह कार लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म OmegaArc प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जबकि एक्सटेरियर में हैरियर के साथ कई समानताएं होंगी और रियर में भी कई बदलाव होंगे।

एसयूवी के टेललाइट का डिज़ाइन अलग होगा, और तीसरी पंक्ति में अधिक स्थान को समायोजित करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा। रियर ओवरहैंग Gravitas की लंबाई बढ़ाने में मदद करेगी, लेकिन व्हीलबेस हैरियर के समान होगा। इंटीरियर स्टाइल भी दोनों वाहनों में समान होगा।Tata Gravitas4

एसयूवी को हैरियर में ड्यूटी कर रहा फिएट सोर्सेड 2.0-लीटर टर्बो-डीजल मोटर मिलेगा, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।

एसयूवी को 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर भी मिलने की उम्मीद है और यह भी हैरियर पर पेश किया जाएगा। कीमत की बात करें तो टाटा Gravitas की कीमत हैरियर से लगभग 70,000 रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक ज्यादा होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद भारत में ग्रेविटास का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), महिंद्रा एक्सयूवी 500 (Mahindra XUV500) और आगामी हुंडई Alcazar (Hyundai Alcazar) से होगा।