भारत में Tata Gravitas अगले साल की शुरुआत में होगी लॉन्च

Tata Gravitas2

टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को भारत में अगले साल की शुरुआत में  लॉन्च किया जाना है, जो कि टाटा हैरियर का तीन-पंक्ति वाला एडिशन है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी 7-सीटर एसयूवी टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को इस कैलेंडर वर्ष की अंतिम तिमाही में (मार्च 2021) लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब ग्रेविटास अपने अपने लॉन्च के करीब है और इस तीन रो वाली एसयूवी और टाटा हॉर्नबिल (Hornbill) के साथ कंपनी अपने लाइनअप का विस्तार करना चाहती है।

बता दें टाटा मोटर्स ने ग्रेविटास को पहले ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था और इसके अगले महीनों में लॉन्च होने की संभावना थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण टाटा को इसकी लॉन्च को डिले करना पड़ा।

इस बारे में जानकारी टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा है कि ग्रेविटास को इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के दौरान लॉन्च किया जा सकता है, जबकि हॉर्नबिल की तारीख तय करना अभी बाकी है।

नई ग्रेविटास को टाटा हैरियर के ओमेगा प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा है, लेकिन डाइमेंशन में यह अरपने डोनर कार कार से लगभग 63 मिमी और लंबाई में 80 मिमी बढ़ने की संभावना है। इस कार को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

इंटीरियर के ओवरआल डिजाइन और लेआउट को हैरियर से लिया जाएगा और इसके प्रमुख आकर्षण में इलेक्ट्रॉनिक फंक्शन ब्रेक के साथ होल्ड फंक्शन, सीटों के लिए आइवरी-कलर्ड अपहोल्स्ट्री और डोर पैड्स शामिल हैं। हालांकि कार की लंबाई को बढ़ाने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।

नई Gravitas को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल मोटर मिलेगा, जो कि 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करने जा रहा है। कार के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड होगा, जबकि टॉप वेरिएंट को भी 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने पर ग्रेविटास मूल रूप से एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) और नई जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी 500 (new-gen Mahindra XUV500) के मुकाबले होगी।