टाटा ग्रेविटास का उत्पादन जनवरी में होगा शुरू, फरवरी में हो सकती है लॉन्च

Tata Gravitas

भारत में टाटा ग्रेविटास कंपनी की प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर का तीन पंक्ति वाला एडिशन है और ऑटो एक्सपो 2020 में इसकी सार्वजनिक शुरूआत हुई थी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल की शुरुआत में नए उत्पादों की एक नई सीरीज पेश की थी और कंपनी ने भारत में टाटा टियागो (Tiago), टाटा टिगोर (Tigor) और टाटा नेक्सन (Nexon) और अपडेटेड टाटा हैरियर (Harrier) को पेश किया था। इसके अलावा कंपनी ने आल न्यू टाटा नेक्सन ईवी (all-new Nexon EV) और प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ (Altroz) को लॉन्च किया था।

बाजार में कठिन परिस्थितियों के कारण और स्वास्थ्य संकट के कारण, अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण, टाटा ने इस साल कोई और उत्पाद लॉन्च नहीं करने का विकल्प चुना।, लेकिन कंपनी की बिक्री में बेहतर वृद्धि देखी गई और टाटा के कई प्रोडक्ट ने ट्रिपल डीजिट में वृद्धि के साथ शानदार बिक्री दर्ज की है। टाटा मोटर्स ने मारूति सुजुकी और हुंडई के बाद अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

कंपनी को उम्मीद है कि दिसंबर के महीने में भी इसी तरह का परिदृश्य हो सकता है। इसके लिए कंपनी ने दिसंबर 2020 में भी छूट की पेशकश की है। टाटा मोटर्स अगले साल भी अपने कई वाहनों को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो कि इसी साल लॉन्च होने वाली थी, लेकिन हेल्थ क्राइसिस के कारण इन्हे लॉन्च नहीं किया जा सका।

टाटा मोटर्स साल की शुरूआत में सबसे पहले टाटा हैरियर के तीन पंक्ति वाले एडिशन टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) को लॉन्च करेगी। इसके पहले कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में इस कार को सबसे पहले पेश किया था। जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स टाटा ग्रेविटास का उत्पादन अगले महीने से शुरू कर देगी और इसके बाद बाजार में इसे संभवत: जनवरी 2021 के आखिरी सप्ताह या फरवरी की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

आपको बता दें कि टाटा ग्रेविटास को हैरियर के ही ओमेगा (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफ़िशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा और इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ग्रेविटास की तीसरी पंक्ति में बैठने की व्यवस्था करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा और इंटीरियर में यह कई बिट्स अपने छोटे भाई से साझा करेगी।

पावर की बात करें तो ग्रेविटास को 2.0-लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। पॉवरट्रेन को छह-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। लॉन्च होने के बाद ग्रेविटास का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), जीप कंपास (Jeep Compass) और आगामी 7-सीटर हुंडई क्रेटा (seven-seater Hyundai Creta), महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) से होगा।