Tata Gravitas और HBX पुणे में टेस्टिंग के दौरान दिखी

Tata Gravitas1

टाटा ग्रेविटास को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जबकि HBX को संभवतः 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) वर्तमान में विभिन्न सेगमेंट में नई कारों को लॉन्च करने पर कार्य कर रही है और कई वाहन तो ऐसे हैं, जिन्हें जल्द ही हमारे बाजार में लॉन्च किया जाना है। टाटा की ओर से भारत में जिन कारों को लॉन्च किया जाना है, उनमें तीन रो वाली टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas), माइक्रो एसयूवी एचबीएक्स (HBX) और टाटा हैरियर (Harrier) पेट्रोल शामिल हैं।

हाल ही में टाटा ग्रेविटास और माइक्रो एसयूवी एचबीएक्स को पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस स्पाई वीडियो में दोनों वाहन लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार प्रतीत हो रहे हैं। वीडियो में ग्रेविटास प्रोटोटाइप कीचड़ से सनी लग रही है, जिसका अर्थ है कि इसकी ऑफ-रोडिंग टेस्टिंग की जा रही है।

इसके विपरीत HBX टेस्ट मॉडल पूरी तरह बेदाग है। कुछ हफ़्ते पहले, टाटा ने कहा था कि अगस्त से नवंबर 2020 के बीच तीन रो वाली ग्रेविटास को लॉन्च कर सकती है, जबकि HBX के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि इसका लॉन्च अगले साल की शुरुआत होने की उम्मीद है।

ग्रेविटास 5-सीटर हैरियर के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे डोनर एसयूवी की तरह 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। ग्रॅविटास को संभवतः नया पेट्रोल पावरट्रेन भी प्राप्त होगा जिसे Harrier के साथ पेश किया जाएगा।

दूसरी ओर लॉन्च होने के बाद HBX कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश बन जाएगी। यह माइक्रो एसयूवी वाले 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। यह इंजन अल्ट्रोज़ में भी है, इसमें 5-स्पीड MT और वैकल्पिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के रूप में होंगे।

भारत में लॉन्च होने के बाद टाटा ग्रेविटास का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) और आगामी Hyundai Alcazar (क्रेटा 7-सीटर) से होगा, जबकि Tata HBX का मुकाबला मारूति इग्निस (Maruti Suzuki Ignis), फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) और महिन्द्रा केयूवी100 एनएक्सटी (Mahindra KUV100 NXT) से होगा।