भारत में टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान 213 किमी की रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च

tata-xpres-t.jpg

टाटा की आगामी एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान को 213 किमी और 165 किमी के साथ दो रेंज में पेश किया जाएगा

टाटा मोटर्स ने एक नई इलेक्ट्रिक सेडान एक्सप्रेस टी इलेक्ट्रिक को देश में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह इलेक्ट्रिक सेडान मूलरूप से फ्लीट ऑपरेटरों के लिए होगी। इसके अलावा कंपनी एक्सप्रेस टी ब्रांड के तहत ऐसे कारों की पेशकश करेगी, जो कि सेफ्टी, यात्रियों के आराम और स्वामित्व की कम लागत के साथ फ्लीट ऑपरेटरों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने में मदद करेगी।

कंपनी ने कहा है कि फ्लीट सेगमेंट के सभी वाहनों में एक्सप्रेस का बैज होगा जो उन्हें कंपनी के यात्री वाहनों से अलग करने में मदद करेगा। इस तरह एक्सप्रेस-टी सेडान एक्सप्रेस ब्रांड के तहत पेश होने वाला पहला उत्पाद होगा, और इसे पूरा नाम टाटा एक्सप्रेस-टी ईवी दिया गया है। यह मॉडल मूलरूप से टिगोर ईवी का एक रीबैज एडिशन होगा, जिसे मोबिलिटी सर्विस, कॉर्पोरेट और सरकारी फ्लीट खरीददारों को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।

आगामी एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान के बारे में टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स ग्रीन मोबिलिटी पर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का पूरा समर्थन करती है और कंपनी के पास फ्लीट सेगमेंट में सफलतापूर्वक संचालित 1,700 से अधिक इलेक्ट्रिक सेडान हैं। टाटा मोटर्स अब इसके विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है।tata-xpres-t-2.jpgशैलेश चंद्रा ने आगे कहा कि टाटा की आगामी एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान की लॉन्च सिटी मोबिलिटी के क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क सेट करेगी और इसमें एक बड़ा कैप्टिव चार्जिंग समाधान भी शामिल होगा। यह कार फ्लीट खरीददारों के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगी और उनकी ज्यादा आय सुनिश्चित करने में सक्षम होगी।

इस आगामी कार को आसानी से उपलब्ध किसी भी 15 A plug प्वाइंट से भी सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकेगा। टाटा की आगामी एक्सप्रेस-टी में सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग और ABS के साथ EBD जैसी सुविधाएं सभी वेरिएंट में स्टैण्डर्ड के रूप में होगी, जबकि एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक ब्लू टोन के साथ ब्लैक थीम इंटीरियर मिलेगा।

कंपनी ने कहा कि टाटा की आगामी XPRES-T इलेक्ट्रिक सेडान जल्द ही देश के चुनिंदा डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी और इस ईवी को 213 किमी और 165 किमी (एआरएआई प्रमाणित रेंज) की रेंज के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 21.5 kWh और 16.5 kWh की बैटरी होगी, जिसे फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करके क्रमशः 90 मिनट और 110 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।