3 लाख रुपये तक सस्ती हुई टाटा की इलेक्ट्रिक कारें, 6 महीने की फ्री चार्जिंग

tata punch ev-19
tata punch ev

टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी की कीमतों में 3 लाख रुपये तक और पंच ईवी की कीमतों में 1.20 लाख रुपये तक की कटौती की है

अपनी आईसीई रेंज के लिए त्योहारी सीज़न की छूट की घोषणा के बाद, टाटा मोटर्स ने आज खुलासा किया है कि उसके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन पोर्टफोलियो को भी आकर्षक छूट और लाभ मिलेंगे। ‘फेस्टिवल ऑफ कार्स’ कार्यक्रम के तहत, टाटा ने नेक्सन ईवी की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की कटौती की है, जबकि पंच ईवी की कीमतें 1.20 लाख रुपये तक कम हो गई हैं।

इस खास ऑफर के साथ TATA.ev सबसे ज्यादा बिकने वाली Nexon.ev की कीमतों को ICE मॉडल के बराबर ला रहा है, जबकि Tiago.ev और punch.ev की कीमतों को सीमित समय के लिए उनके ICE समकक्षों के करीब लाया गया है। जिससे उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहन विकल्प अधिक सुलभ हो गए हैं।

इसके अलावा खरीदारों को छह महीने की अवधि के लिए भारत भर में मौजूद 5,500 से अधिक टाटा पावर चार्जिंग स्टेशनों में से किसी पर भी मुफ्त चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। 3 लाख रुपये तक की छूट के साथ नेक्सन ईवी 12.49 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है, जबकि टाटा पंच ईवी की शुरुआती कीमत अब 9.99 लाख रुपये है। जबकि टियागो ईवी की प्रतिस्पर्धी कीमत 7.99 लाख रुपये है।

2023 tata nexon ev facelift-41

जहाँ तक ​​इसकी आईसीई रेंज की बात है, टाटा टियागो कॉम्पैक्ट हैचबैक की कीमत में वैरिएंट के आधार पर 65,000 रूपए की कटौती के साथ 4,99,900 रुपये से शुरू होती है। टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान की शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये है और वेरिएंट के आधार पर कीमतें 30,000 रुपये तक कम हो गई हैं।

टाटा अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक को 6,49,900 रुपये की नई शुरुआती कीमत मिलती है और वेरिएंट के आधार पर कीमतें 45,000 रुपये तक कम हो गई हैं। लोकप्रिय टाटा नेक्सन की कीमत बेस ट्रिम के लिए 7,99,990 रुपये है और वेरिएंट के आधार पर कीमतों में 80,000 रुपये तक की कटौती की गई है।

tata-tiago-ev-6.jpg

वहीं हैरियर की कीमतें अब 14,99,000 रुपये रुपये से शुरू होती हैं और वेरिएंट के आधार पर 1.60 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। साथ ही सफ़ारी की कीमत 15,49,000 रुपये है और वेरिएंट के आधार पर कीमतों में 1.80 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। इन ऑफर्स के अलावा टाटा के शोरूम पर 45,000 रुपये का लाभ उठाया जा सकता है।