टाटा कर्व 1.2 लीटर जीडीआई पेट्रोल, 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ MT और AT विकल्पों में उपलब्ध है
कर्व ईवी को लॉन्च करने के बाद आज टाटा मोटर्स ने भारत में कर्व का आईसीई संस्करण लॉन्च किया है। अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करते हुए टाटा मोटर्स ने कर्व पेट्रोल की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी,एक्स-शोरूम) रखी है, जबकि डीजल की कीमत 11.49 लाख रूपए से शुरू होती है। रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल DCA की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि हाइपरियन जीडीआई DCA की कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं क्रायोजेट डीजल DCA की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
टाटा कर्व आईसीई को 4 ट्रिम स्तरों स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एक्म्प्लिश्ड में पेश किया है। वहीं यह फ्लेम रेड, प्रिस्टिन व्हाइट, ओपेरा ब्लू, प्योर ग्रे, गोल्ड एसेंस और डेटोना ग्रे रंगो में उपलब्ध है। कर्व आईसीई टाटा द्वारा विकसित एक नए एटलस (एडेप्टिव टेक-फॉरवर्ड लाइफस्टाइल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो इलेक्ट्रिक और आईसीई पावरट्रेन दोनों का समर्थन करता है। नई टाटा कर्व आईसीई की लंबाई 4,308 मिमी, चौड़ाई 1,810 मिमी और ऊंचाई 1,630 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी और बूट स्पेस 500 लीटर का है, जिसे दूसरी पंक्ति की सीटों को मोड़कर 973 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
एसयूवी को पावर देने वाला 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और नया 1.2 लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल इंजन है। जहाँ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल 118 एचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, वहीं 1.2 लीटर जीडीआई 123 एचपी की पावर और 225 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। डीजल इंजन 113 एचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है।
ट्रिम लेवल | रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल MT | जीडीआई पेट्रोल MT | डीजल MT |
Smart | Rs. 9.99 Lakh | – | Rs. 11.49 Lakh |
Pure+ | Rs. 10.99 Lakh | – | Rs. 12.49 Lakh |
Creative | Rs. 12.19 Lakh | – | Rs. 13.69 Lakh |
Creative S | Rs. 12.69 Lakh | Rs. 13.99 Lakh | Rs. 14.19 Lakh |
Creative + S | Rs. 13.69 Lakh | Rs. 14.99 Lakh | Rs. 15.19 Lakh |
Accomplished S | Rs. 14.69 Lakh | Rs. 15.99 Lakh | Rs. 16.19 Lakh |
Accomplished + A | Rs. 17.49 Lakh | Rs. 17.69 Lakh | |
Revotron Turbo Petrol DCA Starts AT | Rs. 12.49 Lakh | ||
Hyperion GDi MT DCA Starts AT | Rs. 16.49 Lakh | ||
Kryojet Diesel DCA Starts AT | Rs. 12.49 Lakh |
कर्व ICE मैनुअल ट्रांसमिशन में AI-आधारित स्मार्ट शिफ्ट असिस्टेंट के साथ आता है, जबकि अन्य विशेषताओं में फ्लश-टाइप डोर हैंडल, एयरो इंसर्ट के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील, जेस्चर-नियंत्रित पावर्ड टेलगेट, DCA वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स, 9-स्पीकर 320 डब्ल्यू जेबीएल ऑडियो सिस्टम, कैपेसिटिव कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं।
इसकी उपकरण सूची वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड फीचर्स आदि सुविधाओं से भरी हुई है। इसमें सिंगल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, डुअल-पेन पैनोरैमिक सनरूफ, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, हरमन द्वारा प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट और बहुत कुछ है।
कर्व ICE लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ESP के साथ आता है। टाटा कर्व का एंट्री-लेवल स्मार्ट वेरिएंट डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट में उपलब्ध है, जबकि प्योर वेरिएंट में फ्लेम और ओपेरा ब्लू रंग विकल्प जोड़े गए हैं। क्रिएटिव वैरिएंट इन सभी रंगों के साथ-साथ प्योर ग्रे रंग भी प्रदान करता है। टॉप-स्पेक एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट में पहले बताए गए सभी रंग शामिल हैं और एक्सक्लूसिव गोल्ड एसेंस पेश किया गया है।