टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी 2024 में मारेगी एंट्री, मिलेगी 500 किमी से अधिक की रेंज

tata curvv-5

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक 2024 की पहली छमाही में लॉन्च होगी और इसके बाद यह आईसी-इंजन के साथ आएगी

टाटा मोटर्स पिछले बारह महीनों से अपने घरेलू पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है। कंपनी ने सीएनजी-स्पेक पंच और अल्ट्रोज़ के बाद फेसलिफ्टेड नेक्सन और नेक्सन ईवी को लॉन्च किया। वहीं कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपडेटेड हैरियर और सफारी को भी लॉन्च किया था। अगले साल भी कंपनी कई नई कारों को लॉन्च करेगी।

हालांकि बिल्कुल नए नेमप्लेट को अस्तित्व में आए अभी दो साल से अधिक का समय हो गया है, क्योंकि पंच माइक्रो एसयूवी 2021 के अंत में सामने आई थी। टाटा पंच को भी 2024 की शुरुआत में इलेक्ट्रिक ट्रीटमेंट मिल जाएगा और इसके बाद कर्व को पेश किया जाएगा। इसके 2024 की पहली छमाही के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इस प्रकार लाइनअप में एक नया नेमप्लेट जोड़े जाने के लगभग तीन साल पूरे हो जाएंगे।

टाटा कर्व को भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है और 2024 के अंत में इसका आईसी-इंजन अवतार भी आ रहा है। यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी 4.3 मीटर लंबी मध्यम आकार की एसयूवी को टक्कर देगी।

tata curvv-7

कर्व ईवी संभवतः आगामी महिंद्रा एक्सयूवी.ई8, मारुति सुजुकी ईवीएक्स और इसके टोयोटा डेरिवेटिव और हुंडई क्रेटा ईवी जैसी एसयूवी से प्रतिस्पर्धा करेगी। इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में पहले से ज्यादा रिफाइंड और प्रोडक्शन-रेडी संस्करण प्रदर्शित होने से पहले कर्व कॉन्सेप्ट का अनावरण 2022 में किया गया था।

दिलचस्प बात यह है कि व्यक्तिगत भिन्नताओं के बीच समग्र स्टाइलिंग फिलोसफी को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए कर्व कॉन्सेप्ट के डिजाइन को नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पर देखा जा सकता है। ICE कर्व को एक नए 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ नियोजित किया जा सकता है, जो 168 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। लॉन्च के कुछ समय बाद इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जा सकता है।

tata curvv-10

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक में बड़ा बैटरी पैक होगा, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज का दावा करने में सक्षम होगा। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी ADAS, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम व कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होने वाली है।